JEE

  मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021 आज जारी किए जाने आने की उम्मीद है. परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.  यह परीक्षा बीई, बीटेक और बी आर्क कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी. एनटीए ने  इससे पहले प्रोविजनल और फाइनल आंसर-की भी जारी की थी. परीक्षा आमतौर पर दो बार आयोजित की जाती है, हालांकि, इस वर्ष सरकार ने छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने के ज्यादा मौके देने के लिए सेशन की संख्या को दोगुना कर दिया.


उम्मीदवार इस परीक्षा के जरिए NIT, CFTI और अन्य इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं. JEE मेन 2021के टॉप 2 लाख 50 हजार उम्मीदवार JEE एडवांस आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. इंडीविजुअल JEE मेन परिणाम 2021 अगस्त सेशन की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद रिजल्ट की जांच इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं.


JEE मेन 2021 सेशन 4 रिजल्ट जानिए कैसे चेक करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nicपर जाएं.

  • जेईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें.

  • डिटेल्स जमा करें

  • JEE मेन 2021 रिजल्ट कॉपी डाउनलोड करें.


JEE मेन 2021 सेशन 4 परीक्षा 26 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई थी
बता दें कि JEE मेन 2021 सेशन 4 परीक्षा 26 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई थी. 8 सितंबर को एनटीए ने परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे NTA JEE की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर-की को चेक क सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की 6 सितंबर 2021 को जारी की गई थी.
 ये भी पढ़ें 


IPU CET 2021: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने CET 2021 को किया स्थगित, ये है बड़ी वजह


MHT CET Admit Card 2021: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI