Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIJEE Main Result: आज ख़त्म हो सकता है JEE Main रिजल्ट का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगें JEE मेन रिजल्ट
एबीपी न्यूज़ | 11 Sep 2020 12:54 PM (IST)
JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज JEE Main 2020 परीक्षा का रिजल्ट आज कर सकता है जारी. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर कर सकेंगें चेक.
JEE Main Result 2020 live update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE Main 2020 परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 11 सितंबर को जारी कर सकता है. जेईई मेन के नतीजे जारी होने के साथ ही करीब 6.35 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जायेगा. जेईई मेन के नतीजे jeemain.nta.ac.in पर जारी किये जायेंगे. सभी स्टूडेंट्स जो JEE Main की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें. पिछले बुधवार को .केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि JEE Main {जेईई मेन} 2020 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जायेगा. इसके जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. JEE Main आंसर की जारी की जा चुकी है. इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की प्रक्रिया 10 सितंबर को सुबह 10 बजे ख़त्म हो गई है. ऐसे में अब सिर्फ रिवाइज्ड आंसर की और रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया चल रही है. रिजल्ट तैयार होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. संभावना है कि जेईई मेन का रिजल्ट आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है. JEE Main के नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट, स्कोर कार्ड, कटऑफ jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. जेईई मेन 2020 की परीक्षा में 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 के बीच देश भर में बनाये गए सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी और केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन दिया जाता है. इस बार जेईई मेन परीक्षा के लिए 8,58,273 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर जेईई मेन परीक्षा में 6.35 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जबकि जनवरी सत्र के दौरान आयोजित जेईई मेन परीक्षा में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का 94.32 फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.