JEE Main 2023 City Intimation Slip Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन एग्जाम सेशन 2 की एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप रिलीज कर दी है. वे उम्मीदवार जो इस साल की जेईई मेन परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeemain.nta.nic.in. एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन जैसे डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा.


जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड


जेईई मेन एग्जाम 2023 सेशन 2 के एडमिट कार्ड भी जल्द रिलीज किए जाएंगे. अभी कैंडिडेट्स को शहर की जानकारी दी गई है और जल्द ही एग्जाम के लिए प्रवेश-पत्र भी रिलीज किए जाएंगे. बता दें कि जेईई मेन एग्जाम सेशन 2 का आयोजन 6 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम के आयोजन में कुछ ही दिन का समय बाकी है इसलिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.


एनटीए ने किया फेक नोटिस से सावधान


जेईई मेन जैसी बड़ी परीक्षाओं को लेकर अफवाहें भी खूब फैलती हैं. इसी क्रम में हाल ही में सोशल मीडिया पर सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड को लेकर कई तरह की गलत खबरें फैलायी जा रही थी. एनटीए ने इस बारे में छात्रों को सावधान किया है और कहा है कि किसी भी माध्यम से मिली गलत जानकारी पर यकीन न करें. केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी सूचनाओं पर ही भरोसा करें. इसके लिए इन दोनों वेबसाइट्स पर ही जाएं – jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in.


ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप



  • एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर JEE Main 2023 Exam City Slip नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें, सबमिट करें और एग्जाम सिटी स्लिप कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इस दूसरे डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: UPSC ESE मेन एग्जाम का टाइम टेबल जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI