JEE Main 2021: विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल की जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन एक महीना आगे बढ़ सकता है. परीक्षा जनवरी के स्थान पर फरवरी महीने के अंत में आयोजित हो सकती है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर ऐसी आशा है कि जल्द ही इस बाबत नोटिफिकेशन रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अगले महीने यानी दिसंबर से आरंभ होंगे. इस बारे में भी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा.


ये हैं कारण –


एक सीनियर ऑफिशियल द्वारा दी जानकारी के अनुसार जेईई मेन 2021 परीक्षा आगे बढ़ने के दो मुख्य कारण हैं. एक तो यह कि अभी इस साल के इंजीनियरिंग एडमिशन ही पूरे नहीं हुए हैं और दूसरी वजह है कोराना. कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण भी परीक्षा थोड़ा आगे बढ़ाई जा सकती है. इससे उन स्टूडेंट्स को भी लाभ मिलेगा जो साल 2020 की परीक्षा पास करने के बाद एलॉटेड कॉलेजेस से संतुष्ट नहीं हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें आमतौर पर हर साल जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है, जनवरी और अप्रैल के महीने में. हालांकि साल 2020 में कोरोना के कारण अप्रैल परीक्षा कई बार स्थगित होकर अंततः सितंबर में आयोजित हो पाई थी.


अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी परीक्षा –


पिछले महीने सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि अब जेईई मेन परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित हुआ करेगी. ऐसा इसलिए ताकि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग ले सकें. अभी तक यह एग्जाम केवल हिंदी, इंग्लिश और गुजराती भाषा में कंडक्ट किया जाता है.


हालांकि इस परीक्षा के आगे बढ़ने से बाकी कांपटीटिव एग्जाम्स पर क्या असर होगा, यह अभी साफ नहीं है लेकिन इससे बहुत से स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे यह तय है. दरअसल हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यह परीक्षा देते हैं. इस साल ही करीब 8.58 लाख कैंडिडेट्स ने जेईई मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. बाकी परीक्षा के विषय में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, इस तारीख तक लें एडमिशन

UPSC CAPF एडमिट कार्ड 2020 रिलीज, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI