JEE Main 2021 Information Brochure PDF: एनटीए ने जेईई मेन 2021 परीक्षा का इंफोर्मेशन ब्राउशर jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया था, लेकिन इसके कुछ ही घंटों के बाद इसे एनटीए की वेबसाइट से हटा लिया गया है. आज शाम 6 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जेईई मेन 2021 परीक्षा शेड्यूल की घोषणा करेंगें. साथ ही यह बतायेंगें कि JEE Main 2021 की परीक्षा किस दिन होगी और इसके लिए स्टूडेंट्स कब से आवेदन कर सकेंगें.


इससे पहले JEE Main 2021 परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA -एनटीए} ने कहा था कि जेईई मेन की तिथि व नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा. ऐसी संभावना पाई जा रही है कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन वर्ष में चार बार हो सकता है. एग्जाम का पहला सत्र फरवरी 2021 में आयोजित हो सकता है.


BSSC 1st Inter Level Mains Admit Card: BSSC प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 2014 के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 25 से

इस बार JEE Main 2021 परीक्षा में होंगें ये चार बदलाव




  1. साल में दो की जगह चार बार होगी JEE Main 2021 परीक्षा: इस बार JEE Main 2021 का आयोजन चार बार किया जाएगा. पहला सत्र 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 के बीच होगा. इसके बाद दूसरा सत्र मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा मई में होगा. यह फैसला इस लिए किया गया है ताकि विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं कोई बाधा न पैदा कर सकें. इसके पहले JEE Main 2021 की परीक्षा साल में दो बार ही आयोजित की जाती थी.

  2. इस बार पेपर में च्वॉइस का विकल्प भी होगा: JEE Main की परीक्षा ने इससे पहले जितने प्रश्न करने होते थे, इस बार भी स्टूडेंट्स को उतने ही प्रश्न करने होंगे. पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स से 25-25-25 प्रश्न आते रहे हैं और इन्हें करने होते थे लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न बोर्ड के सिलेबस को JEE Main की परीक्षा के पेपर में एक स्तर पर लाने के लिए सेक्शन में च्वॉइस का विकल्प देने का फैसला लिया है. इस बार फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स विषय में 30-30-30 क्वेश्चनस आएंगे जो दो सेक्शन में बंटे होंगे. सेक्शन ए में 20 क्वेश्चनस और सेक्शन बी में 10 क्वेश्चनस होंगे. सेक्शन बी के 10 प्रश्नों में से स्टूडेंट्स को किन्हीं 5 क्वेश्चनस का उत्तर देना होगा.

  3. 13 भाषाओं में होगी JEE Main 2021: अब JEE Main परीक्षा कुल 13 भाषाओं -अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी में आयोजित होगी. अभी तक JEE Main परीक्षा केवल तीन भाषा-अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती में होती रही है.

  4. UPSEE के लिए भी चयन JEE Main 2021 से होगा: इस बार UPSEE (2021) का आयोजन नहीं होगा. ऐसे में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), लखनऊ, यूपी के 750 कॉलेजों की 1.40 लाख सीटों पर दाखिला जेईई मेन 2021 के स्कोर के आधार पर होगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI