नई दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन2021 (JEE Main 2021 Exam) के चौथे सेशन को स्थगित कर दिया गया है और अब यह परीक्षा 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच होगी. केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


शिक्षामंत्री ने कहा कि यह फैसला इस अहम परीक्षा के बीच स्टूडेंट्स को चार सप्ताह का समय देने के लिए किया गया है. इससे पहले जेईई-मेंन परीक्षा के चौथे सेशन को 27 जुलाई से दो अगस्त के बीच आयोजित करने का प्रस्ताव था.


प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘विद्यार्थी समुदाय की भारी मांग और उम्मीदवारों को अधिकतम प्रदर्शन करने में मदद के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जेईई (मेंन) परीक्षा 2021 के दो सत्रों के बीच चार हफ्ते का अंतर रखने की सलाह दी थी. इसी के तहत जेईई (मेंन)-2021 परीक्षा का चौथा सत्र अब 26,27, 31 अगस्त और एक व दो सितंबर को आयोजित किया जाएगा. जेईई (मेंन)-2021 परीक्षा के चौथे सत्र के लिए अबतक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.’’


मंत्री ने कहा कि जेईई-मेंन चौथे सत्र के लिए पंजीकरण जारी है और पंजीकरण की तारीख 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी.


यह भी पढ़ें:


CBSE 12th Board results: सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को अंकों को मॉडरेट करने के दिए निर्देश, इस महीने आएगा परीक्षा परिणाम


HPBOSE 12th Result 2021: पोस्टमास्टर के बेटे ने HP बोर्ड की 12वीं कक्षा में किया टॉप, मिले 100 फीसदी मार्क्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI