Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIJEE Mains 2020 के एप्लीकेशन में सुधार के लिये विंडो खुली
एबीपी न्यूज़ | 15 Mar 2020 01:54 AM (IST)
जेईई मेन्स परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिये खबर यह है कि इस परीक्षा के लिये एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक्टिव हो गयी है. कैंडिडेट 16 मार्च के पहले सुधार कर सकते हैं
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्लीः JEE Mains 2020 Correction Window Opens: आने वाले अप्रैल महीने में जेईई मेन्स की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुछ समय पहले इसके लिये फॉर्म जमा हुये थे. भारी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिये आवेदन किया है. उम्मीदवारों के लिये सूचना यह है कि अगर एप्लीकेशन में कोई गलती रह गयी हो या कोई सुधार करना है तो एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुल गयी है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन में सुधार कर सकते हैं. फॉर्म एडिट करने का विकल्प केवल 16 मार्च रात 11.50 तक ही खुला रहेगा. इस बीच ही एप्लीकेशन को करेक्ट किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस वर्ष जेईई मेन अप्रैल 2020 की परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 3 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन 12 मार्च, 2020 को खत्म हुए हैं. ऐसे करें करेक्शन – आवेदन में सुधार करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं. वहां 'जेईई (मेन्स) 2020 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार' नाम का लिंक दिखायी देगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. यहां अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपने अकाउंट में प्रवेश करें. जो भी आवश्यक सुधार आप करना चाहते हैं वे करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही सुधार प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. याद रहे की बताये गये समय के अंदर ही करेक्शन पूरे कर लें. अंतिम तारीख निकलने के बाद करेक्शन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इसके साथ ही जितने भी करेक्शन हों, वे एक साथ पूरे कर लें ध्यान रहे कि अब की बार कुछ न छूटें.