Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIJEE Main 2018: CBSE ने कैंडिडेट्स को आधार कार्ड में गलती सुधारने का आखिरी मौका दिया
एबीपी न्यूज | 21 Mar 2018 09:57 AM (IST)
JEE Main 2018: JEE Mains का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को होना है, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को होंगे.
JEE Main 2018: CBSE ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) Mains के लिए आधार कार्ड की डिटेल में करेक्शन करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है. अप्रैल में होने वाले JEE Mains के कैंडिडेट्स को एक बार करेक्शन करने का विकल्प दिया जा रहा है. अगर कैंडिडेट्स किसी भी डिटेल में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें JEE Mains की ऑफिशयल वेबसाइड jeemain.nic.in पर जाना होगा. CBSE ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि JEE Mains के कैंडिडेट एग्जाम से एक दिन पहले अपने सेंटर पर जा सकते हैं. CBSE ने ये सूचना इसलिए जारी की है ताकि कैंडिडेट्स को एग्जाम के दिन किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. एग्जाम के दिन किसी भी कैंडिडेट को सुबह 9.30 बजे के बाद एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. JEE Mains का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को होना है, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को होंगे. इससे पहले करेक्शन की सुविधा 22 जनवरी तक उपलब्ध थी. अब CBSE ने कैंडिडेट्स को करेक्शन का एक आखिरी मौका दिया है. JEE Mains का एग्जाम क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को IIT, NIT और देश के नामी कॉलेज में BTech, BE और BArch में एडमिशन मिलेगा.