JEE Advanced Admit Card 2020: इस साल JEE Advanced की परीक्षा करवाने वाली संस्था आईआईटी दिल्ली ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दिया है. इसके साथ ही जेईई एडवांस के एडमिट कार्ड पर बार कोड अंकित करने का भी फैसला लिया है. ऐसा पहली बार होगा जब JEE Advanced के एडमिट कार्ड पर बार कोड होगा. इसकी जानकारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान {Indian Institute of Technology} के निदेशक प्रोफ़ेसर राम गोपाल राव ने फेसबुक पर के जरिए दी. उन्होंने JEE Advanced {जेईई एडवांस} परीक्षा की जानकारी देते हुए लिखा कि 27 सितंबर 2020 से यह परीक्षा देश भर में होगी.


देश भर के 23 IIT  संकाय के सदस्य और कर्मचारी इस परीक्षा का संचालन करेंगें. उन्होंने कहा कि परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स की सुरक्षा ही हमारी सुरक्षा है.उन्होंने जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन सिद्धार्थ पांडेय का सन्देश भी जारी किया. जिसमें यह कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को लागू किया जाएगा. जेईई एडवांस परीक्षा में दो सीट के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जायेगी.




इस तारीख को जारी होगा JEE Advanced एडमिट कार्ड 2020


JEE Advanced के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2020 से शुरू होगी. जो स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से कर सकते हैं यह प्रक्रिया  16 सितंबर 2020 को शाम 5.00 बजे तक चलेगी. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन के लिए JEE Advanced के परीक्षा पोर्टल jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.


सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन के लिए एप्लीकेशन फी 17 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से ज़मा कर सकेंगें. JEE Advanced परीक्षा देश भर में 27 सितंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. और इसके लिए एडमिट कार्ड 21 सितंबर डाउनलोड किया जा सकेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI