JEE Advanced 2024 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) की ओर से आज जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे. जो अभ्यर्थी आईआईटी जेईई के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक आज शाम 5 बजे एक्टिव हो जाएगा. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.


आईआईटी मद्रास 26 मई को जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. जेईई एडवांस्ड पेपर I सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बी.ई./बी.टेक में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों  में से एक होना चाहिए. इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 7 मई 2024 तय की गई है. जबकि उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान 10 मई 2024 तक कर सकते हैं.


JEE Advanced 2024 Registration: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 3200 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1600 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


JEE Advanced 2024 Registration: किस तरह करें पंजीकरण



  • स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

  • स्टेप 4: अब एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो छात्र लॉगइन करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें व आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद कैंडिडेट्स सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें- RCA Coaching: जामिया की आरसीए कोचिंग बाकी कोर्सेज से कितनी अलग, कैसे मिलता है इसमें एडमिशन और क्या हैं खासियत?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI