नई दिल्लीः Jamia School Admission Begins: जामिया स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के लिये एडमीशन शुरू हो गये हैं. ये एडमीशन एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिये हैं. जिन स्टूडेंट्स को इस स्कूल में एडमीशन लेना हो, उनके पैरेंट्स को एडमीशन वेब पोर्टल से सब जानकारियां विस्तार से मिल जायेंगी. जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नज़्मा अख्तर ने ऑनलाइन एप्लीकेशंस रिसीव करने के लिये वेब पोर्टल भी लांच किया है. इसके पहले भी वे प्रॉस्पेक्ट्स लांच कर चुकी हैं, जिसमें एडमीशन प्रॉसेस से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से दी हुई हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि एडमीशन फॉर्म्स 28 फरवरी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं. जिस समय वाइस चांसलर नज़्मा अख्तर ने ऑनलाइन एडमीशन वेब पोर्टल लांच किया, उस समय प्रो-वाइस - चांसलर प्रो. इलियास हुसैन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नाज़िम हुसैन जाफरी, जामिया स्कूलों के प्राचार्य और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

महत्वपूर्ण तारीखें –

मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल में नर्सरी कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है और आवेदन शुल्क 250 रुपये है. सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस) (प्राइमरी सेक्शन) में प्रेप और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन शुल्क है 250 रुपये और एप्लाई करने की अंतिम तारीख है 11 मार्च, 2020. इसी प्रकार जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ फाइनेंस) और जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6, 9, और 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं. इनके लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2020 है और आवेदन शुल्क 300 रुपये है.

कैसे करें आवेदन –

इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन, परीक्षा नियंत्रक, जेएमआई की वेबसाइट - www.jmicoe.in पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. साथ ही

अधिक जानकारी के लिए, विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल,www.jmi.ac.in पर मौजूद स्कूल के 2020 - 2021 के ई-प्रॉस्पेक्टस को भी देखा जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI