JMI Online & Distance Mode Admission 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये एडमिशन सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) के लिए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो जेएमआई के विभिन्न यूजी और पीजी प्रोग्राम जो ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड से संचालित होते हैं, उनके लिए अप्लाई करन चाहते हैं तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं.


कैसे करना है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट


जेएमआई के ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए आपको जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jmiucanapply.com. ये भी जान लें कि इन प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 30 जून 2023 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें.


इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन


जामिया का सेंटर फॉर डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन इन कोर्सेस में ऑनलाइन एडमिशन देता है – बीए (जनरल), बीकॉम, बीबीए, एमकॉम, एमए इन उर्दू, हिस्ट्री, एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सोशियोलॉजी.


ओडीएल मोड में ऑफर किए जाने वाले प्रोग्राम


पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे एमए इन हिस्ट्री, एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एचआरएम और एमकॉम. यूजी प्रोग्राम जैसे बीए (जनरल), बीकॉम, बीसीआईबीएफ और बीबीए. डिप्लोमा प्रोग्राम जैसे पीजीडीसीई, पीजीडीजीआई और डीईसीसीई. सर्टिफिकेट प्रोग्राम जैसे सीआईटी सीसीएचएनटी.


नोट करें जरूरी तारीखें


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि आवेदन करने के पहले वे 2023-24 का प्रॉस्पेक्ट्स जरूर पढ़ लें. दिए गए निर्देश पढ़ने के बाद ही उसी हिसाब से फॉर्म भरें. जहां तक तारीखों की बात है तो डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन 15 जुलाई से शुरू होगा. हर प्रकार की एडमिशन से संबंधित फॉरमैलिटी जो नॉन-टेस्ट प्रोग्राम्स के लिए है, वो 30 अगस्त 2023 तक पूरी हो जानी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: घर, ऑफिस और पैरेंटिंग...एक साथ ऐसे करें मैनेज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI