Jamia Hamdard University Reopening: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने सात सितंबर से अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के फाइनल ईयर के छात्रों की फिजिकल मोड में क्लासेज संचालित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. फाइनल ईयर के स्टूडेट्स के लिए कक्षाएं मिश्रित मोड (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन) में आयोजित की जाएंगी.


7 सितंबर से फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए खुलेंगे स्कूल


जामिया हमदर्द ने एक बयान में कहा है कि, “बी एससी, बी टेक, बी फार्म, बीयूएमएस, बीबीए, एम एससी एम टेक, एमबीए, एमसीए, एम फार्मा, पैरामेडिकल साइंस और रिहैबिलिटेशन साइंस जैसे विभिन्न कोर्सेज के अंतिम वर्ष के छात्र 7 सितंबर दोपहर से प्रत्येक शिफ्ट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाओं में भाग ले सकेंगे.


जामिया हमदर्द के बयान में ये भी कहा गया है, "छात्रों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और भलाई को सुनिश्चित करने के लिए, पहले चरण में जिन छात्रों को अनुमति दी गई है केवल उन्हीं छात्रों को कैंपस में भी प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी."


अगले सप्ताह से कैंपस लौट सकेंगे छात्र
विश्वविद्यालय ने कहा कि अन्य अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को रिव्यू के बाद अगले सप्ताह से कैंपस में लौटने की अनुमति दी जाएगी.तब तक, बाकी कोर्सेज के लिए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होती रहेंगी.


छात्रों को निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी


जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अफशर आलम ने कह कि सभी छात्र जिन्हें ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई है, उन्हें "विश्वविद्यालय में प्रवेश के समय एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट और वैकेसीनेशन सर्टिफिकेट और उनके माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित एक अंडरटेकिंग / कंसेंट पेश करना अनिवार्य है." उन्होंने कहा कि, “सब कुछ चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा. ऑफलाइन कक्षाओं के लिए प्रथम वरीयता अंतिम वर्ष के छात्रों को दी जाएगी. पहला चरण लागू होने के बाद, हम देखेंगे कि यह कैसे जाता है. एक बार प्रैक्टिस सफल होने के बाद, हम इसे अन्य बैचों और पाठ्यक्रमों में विस्तारित करेंगे.”


ये भी पढ़ें


Govt Jobs : न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रेंड अप्रेंटिस के 107 पदों पर निकाली वैकेंसी, 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन


JEE Main Session 4 Result 2021: इस तारीख को आ सकता है JEE मेन सेशन 4 का परिणाम, यहां कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI