ITBP Exam Date Postponed: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने आईटीबीपी कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2017 के कंप्यूटर आधारित टेस्ट को रद्द करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आईटीबीपी ने कहा है कि प्रशासनिक कारणों के कारण परीक्षा तय तारीख पर आयोजित नहीं की जाएगी और स्थगित (postponed) कर दी गई है. यह परीक्षा पहले 1 मार्च 2020 को आयोजित की जानी थी. लेकिन अब आईटीबीपी द्वारा नई तारीखों का एलान किया जाएगा. जिसका उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा और ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी होगी.
आईटीबीपी भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन पत्र भरने की तिथि 8 अगस्त 2019 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2019 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 17 फरवरी 2020 परीक्षा की तिथि 1 मार्च 2020 (जो अब स्थगित कर दी गई है)
आईटीबीपी भर्ती एलिजिबिलिटी डिटेल्स कॉन्स्टेबल के पदों के लिए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हाई स्कूल पास होना चाहिए था. पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष थी.
ITBP भर्ती वैकेंसी डिटेल्स इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ITBP में कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 241 पदों को भरा जाएगा. ITBP ने कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन - टेलर, गार्डनर, कॉब्लर, वॉटर कैरियर, बार्बर, कुक, वाशरमैन, सफाई कर्मचारी) के लिए अगस्त 2017 में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हुआ था.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. हालांकि अभी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. अधिक जानकारी के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या ITBP Recruitment helpline नंबर 011-24369482/24369483 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
GMCH स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन करने का अंतिम मौका, जल्द करें एप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI