इंटरनेशनल बेकलॉरिएट (IB) ने गुरुवार को COVID-19 मामलों में वृद्धि के बाद देश भर में अपनी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. भारत में आईबी पाठ्यक्रम के 185 स्कूल हैं. गौरतलब है कि जो छात्र विदेश में स्कूलों में प्रवेश चाहते हैं या जिनके माता-पिता का ज्यादातर विदेश में ट्रांसफर होता रहता है, वे आमतौर पर इस बोर्ड के तहत परीक्षा का चयन करते हैं.

बोर्ड के अनुसार डिप्लोमा कार्यक्रम, करियर से जुड़े कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों के लिए गैर-परीक्षा माध्यम को अपनाया जाएगा.

IB ने स्कूलों को फैसले के बारे में दी जानकारी

इंटरनेशनल बेकलॉरिएट के एक आधिकारिक बयान में कहा है कि, "आईबी ने COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों, संघों और शिक्षा बोर्डों के साथ बातचीत के बाद भारत में परीक्षाएं आयोजित नहीं करने के हमारे फैसले के बारे में स्कूलों को जानकारी दे दी है."

स्कूलों को सभी विकल्पों की डिटेल्स दी जा चुकी है

बयान में कहा गया है कि, “ हमारा इरादा है कि मई 2021 सेशन क लिए भारत में छात्रों के परिणाम कोर्स के मार्क्स और अनुमानित ग्रेड का इस्तेमाल करके देने चाहिए. मार्क्स दिए जाने के बारे में फरवरी मे बताया जा चुका है. स्कूलों को सभी विकल्पों की डिटेल्स दी गई है. मई 2021 सेशन के बारे में ज्यादा डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और शिक्षकों को अपने स्कूल के आईबी समन्वयक से संवाद करना चाहिए.

सीबीएसई ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की स्थगित की

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. बुधवार को केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया था.

ये भी पढ़ें

Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम

तेलंगाना: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI