रजत दीक्षित ने नेत्रहीनता को भी अपनी कामयाबी की राह में बाधा नहीं बनने दिया. 24 वर्षीय छात्र ने हिंदू अखबार से कहा, "मैं कॉलेज के विभिन्न छात्रों से बिल्कुल अलग महसूस नहीं करता हूं." दीक्षित एमए अंग्रेजी साहित्य में पहला रैंक हासिल कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. कर्नाटक के शिमोगा में सह्याद्री कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र को इस साल कुवेंपु विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा 'औसत ग्रेड बिंदु' 6.9 मिले हैं.


नेत्रहीन छात्र ने अंग्रेजी साहित्य में हासिल किया पहला रैंक


आंखों से देख पाने में असमर्थ छात्र स्कूल के दिनों से मेधावी रहे हैं. उन्होंने 10वीं की परीक्षा 96 फीसद नंबरों के साथ पास की थी, जबकि प्री यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 94.5 फीसद नंबर मिले. दीक्षित ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया. जैसे-जैसे शिक्षा की दहलीज को पार करते गए, दीक्षित का शौक साहित्य की किताबों की तरफ बढ़ा.


उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में एमए का विकल्प चुना और इसके लिए सह्याद्री कॉलेज में अपना नामांकन कराया. उन्होंने कहा، "मैंने ब्रेल स्कूल के दिनों में सीखा. मैं भाषा का इस्तेमाल नोट्स बनाने में करता हूं. हालांकि, ब्रेल में साहित्य की मौजूद किताबों की संख्या बहुत कम है. इसलिए मैं सॉफ्टवेयर पढ़ने पर निर्भर रहता हूं." दीक्षित अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और कॉलेज के स्टाफ को देते हैं.


एमए में सबसे ज्यादा 'औसत ग्रेड बिंदु' मिलने पर बधाई


उनका कहना है कि विषय को समझाने में उन्होंने मेरी मदद की. दिलचस्प बात ये है कि बीएससी स्नातक मां शीला उनके स्नाकोत्तर की परीक्षा में लेखिका थीं. भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर रजत दीक्षित का कहना है, "मैं अभी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' की तैयारी कर रहा हूं." नेट की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद उनका मंसूबा किसी प्रतिष्ठित संस्थान से रिसर्च करने का है.


उन्होंने कहा, "मैं साहित्य में पीएचडी करना चाहता हूं और साहित्य को पढ़ाना चाहता हूं." साहित्य में उनके पसंदीदा लेखक कौन हैं? इसके जवाब में उन्होंने विलियम शेक्सपीयर और चार्ल्स डिकेन्स को बताया. रजत की कामयाबी पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री ने उनके घर का दौरा किया था.


DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की भर्ती से जुड़े नोटिस जारी, जानें


UP Anganwadi Recruitment 2021: आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI