भारतीय छात्र आज सिर्फ विदेश जाकर पढ़ाई नहीं कर रहे, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अपनी मजबूत पहचान भी बना रहे हैं. इसका सबसे बड़ा प्रमाण है अमेरिका, जहां साल 2024-25 में भारतीय छात्रों की संख्या में फिर एक बार बड़ी छलांग देखने को मिली है. ओपनडोर्स इंटरनेशनल एजुकेशनल एक्सचेंज रिपोर्ट 2025 के मुताबिक भारत ने लगातार दूसरे साल अमेरिका में विदेशी छात्रों की सबसे बड़ी आबादी वाले देश के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Continues below advertisement

रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारतीय छात्रों की संख्या करीब 10% बढ़कर 3,63,000 के पार पहुंच गई. यह वृद्धि साबित करती है कि भारतीय युवाओं के लिए अमेरिका अभी भी शिक्षा और करियर के बेहतरीन अवसरों का केंद्र है.

8 साल में लगभग दोगुने हुए भारतीय छात्र

Continues below advertisement

यह उछाल सिर्फ एक साल का नहीं है, बल्कि पिछले आठ सालों में भारतीय छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. 2017-18 में जहां भारतीय छात्रों की संख्या 1,96,000 थी. वहीं आज यह बढ़कर 3,63,000 तक पहुंच चुकी है. यानी महज आठ साल में करीब 85% की बढ़ोतरी. कोविड महामारी के बाद अमेरिका में चीनी छात्रों की संख्या में गिरावट आई थी, लेकिन उसी दौरान भारतीय छात्र बड़ी संख्या में अमेरिका पहुंचे, और इस खाली जगह को तेजी से भर दिया. इससे भारत ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.

अमेरिका को मिला 14 अरब डॉलर का आर्थिक लाभ

भारतीय छात्रों का असर सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं है. रिपोर्ट बताती है कि साल 2024 में भारतीय छात्रों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लगभग 14 अरब डॉलर का योगदान दिया. फीस, रहने का खर्च, स्थानीय खरीदारी, यात्रा और रोजमर्रा के खर्चों के कारण अमेरिका में हजारों नौकरियां बनी रहती हैं.

भारतीय छात्रों की पहली पसंद

अमेरिका में पढ़ने वाले लगभग 49% भारतीय छात्र ग्रेजुएट (मास्टर्स/पीएचडी) डिग्री कर रहे हैं. यह दिखाता है कि भारतीय युवा रिसर्च, टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे उन्नत क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही लगभग 40% छात्र OPT (Optional Practical Training) पर हैं.

जिसके तहत उन्हें पढ़ाई के बाद अमेरिका में काम करने का मौका मिलता है. इस साल OPT में भारतीयों की संख्या में 47% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसका मतलब है कि भारतीय छात्र न केवल अमेरिका में पढ़ रहे हैं बल्कि वहां आसानी से नौकरी भी पा रहे हैं.

भारत के बाद दूसरे स्थान पर चीन, लेकिन गिरावट जारी

पिछले कई सालों से अमेरिका में चीनी छात्रों की संख्या घट रही है. 2024-25 में चीन से आए छात्रों की संख्या में 4% की गिरावट हुई, जबकि भारतीय छात्रों में लगभग 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

कौन-कौन से राज्य हैं भारतीय छात्रों की पसंद?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI