भारत में पुलिस सेवा देश की सबसे महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक है. लाखों पुरुष और महिला पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिन-रात जुटे रहते हैं. हर राज्य की अपनी पुलिस फोर्स है और हर पुलिसकर्मी कठिन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद इस सेवा में शामिल होता है. पुलिसकर्मियों की यूनिफॉर्म पर लगे स्टार्स और बैज उनके पद के हिसाब से तय होते हैं. हर प्रमोशन के साथ उनकी वर्दी में बदलाव आता है. आइए जानते हैं...

Continues below advertisement

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG)

IG या पुलिस महानिरीक्षक की वर्दी पर एक तलवार और स्टार रहता है. बैज पर IPS अंकित होता है. इसके अलावा इनके बैज पर आईपीएस लिखा होता है. ये पुलिस महकमे का एक बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण पद होता है.

Continues below advertisement

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)

DIG को पुलिस उपमहानिरीक्षक भी कहा जाता है. उनकी वर्दी पर IPS लिखा होता है और अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार रहते हैं.

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP)

SSP बड़े शहरों में तैनात होते हैं. वर्दी पर अशोक स्तंभ और दो स्टार होते हैं.

सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP)

SP या डीसीपी के पद पर रहते हैं. उनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ और एक स्टार होता है.

असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP)

ASP को एडिशनल डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भी कहा जाता है. IPS परीक्षा पास करने के बाद यह पहली रैंक होती है. वर्दी पर केवल अशोक स्तंभ होता है. इस पद को सेना के कैप्टन के बराबर माना जाता है.

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)

DSP राज्य की पुलिस का प्रतिनिधि होता है. इस पद की वर्दी पर लाल और खाकी रंग का बैज होता है, जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं. इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर किसी भी थाने का प्रभारी होता है. उसकी वर्दी पर लाल और नीली पट्टी होती है, जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं.

सब-इंस्पेक्टर (SI)

सब-इंस्पेक्टर थाने का महत्वपूर्ण अधिकारी होता है. इसकी वर्दी पर लाल और नीली पट्टी के साथ दो स्टार लगे होते हैं. यह पद सेना के सूबेदार के बराबर होता है. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)

ASI हेड कांस्टेबल से एक रैंक ऊपर होता है. इसकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार लगा होता है.

हेड कांस्टेबल

हेड कांस्टेबल की वर्दी पर काले रंग की पट्टी होती है, जिस पर पीले रंग की दो पट्टियां लगी होती हैं. कुछ राज्यों में बैज पर लाल रंग की पट्टियां भी होती हैं. सीनियर कांस्टेबल की वर्दी में बैज की जगह पर काले रंग की पट्टी और ऊपर पीली पट्टियां होती हैं. कॉन्स्टेबल

पुलिस विभाग में कॉनस्टेबल सबसे शुरुआती पद होता है. उनकी वर्दी पर कोई बैज या स्टार नहीं होता. लेकिन यह पद सबसे महत्वपूर्ण होता है. कॉन्स्टेबल को भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभानी होती है. यह भी पढ़ें -  डॉक्टर बनने का रास्ता आसान? 2026 में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, MBBS सीटों में बड़ा इजाफा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI