Salary in Indian Army:  देश सेवा करने की इच्छा हमारे देश के हर दूसरे नौजवान की होती है. समय के साथ सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इंडियन आर्मी (Indian Army) में शामिल होने वाले युवाओं को विभिन्न सुविधाएं और अच्छी सैलरी मिलती है. यहां हम बताएंगे कि इंडियन आर्मी (Indian Army) में नौकरी पाने वाले सैनिक और ऑफिसर को कितनी सैलरी (Salary) मिलती है. आर्मी में शामिल होने वाले जवानों और ऑफिसर को पेबैंड, ग्रेड पे, सैन्य सेवा और एक्स ग्रुप की कैटगरी में अलग-अलग अलाउंसेस और सुविधाएं प्रदान की जाती है.



इंडियन आर्मी (Indian Army) में शामिल होने वाले सिपाही को शुरुआती दिनों में करीब 25 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता है. समय के अनुसार वेतन में इजाफा होता है. अमरय लांस नायक को करीब 30 हजार रुपये व हवलदार को लगभग 40 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से वेतन मिलता है. वहीं, अगर बात करें तो सूबेदार को करीब 45 हजार  रुपये और सूबेदार मेजर को 60 हजार रुपये के आसपास प्रति महीने सैलरी मिलती है.


उधर, लेफ्टिनेंट की बात करें तो लगभग 68 हजार रुपये, कैप्टन को करीब 75 हजार रुपये और मेजर को लगभग 78 हजार रुपये वेतन मिलता है. जबकि कमांडर स्तर के अधिकारियों की बात की जाए तो लेफ्टिनेंट कर्नल को करीब 1,21,200 से 2,12,400 रुपये, कर्नल को करीब 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को करीब 1,39,600 से 2,17,600 रुपये और मेजर जनरल को करीब 1,44,200 से 2,18,200 प्रति माह सैलरी मिलती है. इंडियन आर्मी के जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल को करीब 2 लाख 50 हजार रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा इन सभी को सुविधाएं और अलाउंस भी मिलते हैं.


IAS Interview Questions: क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ होते देखा जा सकता है?


IAS Success Story: हार न मानने के जज्बे और निरंतर प्रयास ने दिलाई इस आईएएस को सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI