India Post GDS 1st Merit List Special Cycle Out: इंडिया पोस्ट (India Post) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12,828 रिक्तियों के साथ 2023 के लिए पहली ग्रामीण डाक सेवक (GDS) विशेष साइकिल मेरिट सूची जारी की है. चयनित उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस/ईमेल भेज सूचित किया गया है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी लिस्ट चेक कर सकते हैं.  लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा सकते हैं.


प्रथम स्थान के लिए कट-ऑफ स्कोर राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है और यह कक्षा 10 की परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होता है. शॉर्टलिस्ट में शामिल लोग दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) दौर के लिए आगे जाएंगे. सत्यापन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को 17 जुलाई 2023 को या उससे पहले उल्लिखित विभाग के प्रमुख के नाम से सत्यापित कराना होगा.


सत्यापन के लिए सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की मूल प्रति और स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी के दो सेट लेकर पहुंचे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 


India Post GDS 1st Merit List Special Cycle Out: इस तरह डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इंडिया पोस्ट (India Post) की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार अनुभाग टैब में जाएं.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार संबंधित भर्ती की लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प देखें.

  • स्टेप 5: डाउन लोड प्रक्रिया शुरू करने के लिए "डाउनलोड" लिंक या बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: लिस्ट की फाइल आपके डिवाइस पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी.

  • स्टेप 7: डाउनलोड की गई पीडीएफ फाइल को अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए पीडीएफ रीडर या व्यूअर एप्लिकेशन के साथ खोलें.


यह भी पढ़ें- UPSC Jobs 2023: यूपीएससी ने निकाली इन पद पर जॉब, इस दिन तक कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI