JEE Advanced 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. ‌इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने JEE Advanced 2026 का ऑफिशल सिलेबस जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों सब्जेक्ट का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सिलेबस जारी होने के बाद छात्रों को परीक्षा तैयारी में मदद मिलेगी. ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि JEE Advanced  2026 की परीक्षा कब होगी. 

Continues below advertisement

कब होगी JEE एडवांस्ड 2026 परीक्षा?

2026 में JEE Advanced परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की की ओर से किया जाएगा. इससे पहले संस्थान एग्जाम से जुड़ी अहम जानकारी जैसे परीक्षा डेट और एलिजिबिलिटी नियम जारी कर चुका है. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार JEE Advanced  2026  का आयोजन 17 मई 2026 रविवार को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. 

Continues below advertisement

कौन से छात्र दे सकेंगे JEE Advanced 2026?

JEE Advanced 2026 में वहीं छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जेईई मेन्स 2026 में टॉप 2,50,000 रैंक के अंदर स्थान हासिल किया हो. कैटेगरी के अनुसार इसमें आरक्षण लागू रहेगा, साथ ही पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को हर कैटेगरी में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा आईआईटी रुड़की ने JEE Advanced 2026 के लिए नए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी किए हैं. इस क्राइटेरिया के अनुसार उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2001 या उसके बाद होना जरूरी है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. इसके अलावा उम्मीदवार अधिकतम दो बार और लगातार 2 वर्षों में ही JEE Advanced एडवांस परीक्षा दे सकेंगे. 

2024 पास आउट छात्रों पर नियम 

उम्मीदवारों को पहली बार 12वीं की परीक्षा 2025 या 26 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ देनी चाहिए. 2024 या उससे पहले 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र सामान्य रूप से इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं होंगे, हालांकि कुछ विशेष मामलों में छूट दी गई है.  वहीं अगर किसी उम्मीदवार ने पहले किसी आईआईटी के कोर्स में एडमिशन लिया है और सीट अलॉटमेंट के बाद एडमिशन कैंसिल कराया है तो वह JEE Advanced 2026  के लिए पात्र नहीं होगा, हालांकि 2025 में प्रिपरेटरी कोर्स करने वाले और JoSAA 2025 में सीट अलॉट होने के बावजूद रिपोर्ट न करने वाले उम्मीदवार परीक्षा दे सकेंगे. 

JEE Advanced 2026  एप्लीकेशन प्रोसेस

JEE Advanced 2026 के लिए आवेदन जल्द ही शुरू हो सकते हैं. आवेदन की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी. इसके बाद एलिजिबल कैंडिडेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के साथ ही कैंडिडेट्स को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित फीस जमा करानी होगी. इसमें महिला कैंडिडेट, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी को 1600 रुपये फीस जमा करानी होगी. वहीं बाकी कैंडिडेट्स को 3200 रुपये फीस जमा करानी होगी. 

ये भी पढ़ें-NCERT ने साल 2025 में सिलेबस में किए ये बड़े बदलाव, आपके लिए भी जानना बेहद जरूरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI