IIT Roorkee Launches New Advanced Course:आईआईटी रुड़की ने डीप लर्निंग पर नया सर्टिफिकेशन कोर्स लांच किया है. यह एक ऑनलाइन कोर्स है जिसे आईआईटी की अनुभवी फैकल्टी साथ ही इंडस्ट्री के और भी सक्षम लोगों द्वारा पढ़ाया जायेगा. ये क्लासेस ऑनलाइन चलायी जायेंगी और लाइव वीडियो के द्वारा इनका संचालन होगा. यही नहीं कोर्स पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स को संस्थान की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. आईआईटी रुड़की ने यह कोर्स यूएस बेस्ड एड-कंपनी क्लाउडएक्सलैब.कॉम के साथ मिलकर चलाया है. वे छात्र जो इस कोर्स को करने के इच्छुक हों वे, क्लाउडएक्सलैब.कॉम नामक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह यूएस बेस्ड कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट है – www.cloudxlab.com. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि संस्थान पहले ही आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस आदि विषयों पर कोर्स चलाता है.

Continues below advertisement

लॉकडाउन का उठायें फायदा –

इस बारे में आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर अजीत के चतुर्वेदी का मानना है कि यह कोर्स उस गैप को भरेगा जो लॉकडाउन की वजह से ग्लोबली आया है. यह कैंडिडेट्स को तकनीकी रूप से सक्षम बनायेगा, जिससे वे वर्तमान स्थिति से निपट सकें. उनका आगे कहना है कि कोविड – 19 की वजह से हुये लॉकडाउन का सकारात्मक पहलू यह है कि इस समय का सदुपयोग हर कोई अपनी स्किल्स को बढ़ाने में कर सकता है. ऐसी ही आशा के साथ यह कोर्स लांच किया गया है जो कैंडिडे्स को टेक्निकली साउंड बनायेगा.

Continues below advertisement

आईआईटी रुड़की ने किये हैं कई योगदान –

अगर आईआईटी रुड़की के अविष्कारों की बात करें जिनसे कोविड – 19 से निपटने में मदद मिल रही है तो कई अविष्कार सामने आते हैं. जैसे मोबाइल ट्रैकिंग ऐप जिसकी मदद से अगर कोई क्वारंटीन किया गया व्यक्ति अपने दायरे से बाहर निकलता है तो मोबाइल बता देता है. इसके अलावा आईआईटी रुड़की ने थ्री डी प्रिंटेड फेस शील्ड्स बनायीं जो फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की बहुत मदद करती हैं. इसके साथ ही इन्होंने प्राणवायु नाम का वेंटिलेटर भी बनाया जो पेशेंट और ह्यूमन इंटरैक्शन को कम करने में काम आता है. इस प्रकार आप देख सकते हैं कि आईआईटी रुड़की में टैलेंट की किस प्रकार भरमार है. ऐसे संस्थान से कोर्स करना किसी के भी कैरियर में उपलब्धि जोड़ सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI