IIT Delhi To Begin PG Courses For Arts Students: आईआईटी का नाम लेते ही जो पहली चीज दिमाग में आती है वो है कि ये साइंस स्टूडेंट्स के लिए है. आईआईटी मतलब एक ऐसी जगह जहां केवल साइंस स्टूडेंट्स ही एडमिशन पा सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से इसमें बदलाव आया है और आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी हैदराबाद वगैरह पहले ही बैचलर इन डिजाइन और मास्टर्स इन डिजाइन कोर्स कराते हैं. आईआईटी मद्रास से एमए किया जा सकता है. अब इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली का नाम भी शामिल हो गया है.


यहां शुरू होंगे कोर्स


नये एकेडमिक सेशन से आईआईटी दिल्ली में आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स शुरू हो रहे हैं. यहां से दो साल का रेग्यूलर कोर्स किया जा सकेगा. ये संस्कृति, समाज व विचार विषय पर किया जा सकता है. इसके अलावा आईआईटी गांधी नगर में सोसायटी इन कल्चर कोर्स की शुरुआत होगी. जो स्टूडेंट्स यहां से कोर्स करना चाहते हों, वे वेबसाइट विजिट करके डिटेल में जानकारी पा सकते हैं.


कब से कर सकते हैं अप्लाई


आईआईटी दिल्ली के इन पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी. इस दिन से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है. समय सीमा का खास ख्याल रखें और टाइम के अंदर ही अप्लाई कर दें.


क्या है एलिजबिलिटी


इन कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री ली हो. अन्य डिटेल कुछ दिनों में सामने आएंगे.


कैसे होगा एडमिशन


इस बारे में डिटेल में जानकारी 15 मार्च को आयोजित होने वाले ओपेन हाउस में दी जाएगी. यहां फीस से लेकर पात्रता और सिलेबस तक सभी डिटेल पता किए जा सकते हैं. अभी तय हो रहा है कि एडमिशन कैसे लिया जाएगा. मेरिट के आधार पर, प्रवेश परीक्षा के आधार पर, गेट स्कोर के बेसिस पर या कुछ और. फीस दूसरे पीजी प्रोग्राम जैसी ही होगी. सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू देना होगा.


यह भी पढ़ें: यहां जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI