Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIIIT Madras: आईआईटी मद्रास ने छात्रों के लिए शुरू किया ऑनलाइन लेक्चर सीरीज
एबीपी न्यूज़ | 16 Apr 2020 03:02 PM (IST)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास ने छात्रों के लिए ऑनलाइन लेक्चर सीरीज की शुरुआत की है. लॉकडाउन में छात्र इसके माध्यम से अपनी पढाई को रखें कांटीन्यू.
IIT Madras online: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी -मद्रास (आईआईटी –मद्रास) ने लॉक डाउन में भी छात्रों की पढ़ाई बिना किसी अवरोध के चलती रहे इसके लिए उसने अपने छात्रों के लिए एक विशेष प्रकार की ऑनलाइन व्याख्यान (लेक्चर) सीरीज की शुरुआत की है. ये लेक्चर सीरीज उन सभी छात्रों की पढ़ाई में मददगार साबित होगी जो छात्र लॉक डाउन के कारण घर में बंद हैं और अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं. इस लेक्चर सीरीज में भिन्न – भिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. छात्र इस ऑनलाइन व्याख्यान से लाइव भी जुड़ सकते हैं और अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं. लेक्चर की अवधि मद्रास आईआईटी द्वारा शुरू किये गए इस लेक्चर सीरीज में प्रत्येक लेक्चर की अवधि 01 घंटे निश्चित की गयी है. इस 01 घंटे की अवधि में 45 मिनट का समय अध्यापक अथवा विशेषज्ञ के लिए निश्चित किया गया है, जिसमें विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे. सीरीज के शेष बचे 15 मिनट छात्रों के लिए रखा गया है. इस 15 मिनट के समय में छात्र विशेषज्ञों से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. आईआईटी –मद्रास द्वारा यह जानकारी प्रदान की गयी है कि यह ऑनलाइन व्याख्यान सीरीज जब तक लॉक डाउन ख़त्म नहीं हो जाता तब तक छात्रों के लिए यह जारी किया जाता रहेगा. छात्रों के लिए यह ऑनलाइन लेक्चर सीरीज एनपीटीईएल और आईआईटी –मद्रास के यूट्यूब चैनल पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगा. छात्र विशषज्ञों से इस प्रकार प्रश्न पूछ सकते हैं. लेक्चर या व्याख्यान से सम्बंधित किसी छात्र को यदि कोई प्रश्न पूछना है तो वह ऑनलाइन लेक्चर सीरीज में तय किए गए निश्चित समय सीमा में ही पूछ सकता है. इस रियल समय में छात्र चैट बॉक्स के माध्यम से अपने सवाल विशेषज्ञों से पूछ सकते हैं.