IIT JAM Exam 2023 Registration: आईआईटी जैम परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.  इस बार जैम परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा कराया जाएगा.


आपको बता दें कि आईआईटी जैम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी और 11 अक्टूबर तक चलेगी. जबकि आईआईटी जैम 2023 परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा. परीक्षा के नतीजे 22 मार्च 2023 को जारी कर दिए जाएंगे. ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक कर पाएंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी द्वारा जैम परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में कराया जाएगा. इस एग्जाम में तीन प्रकार के प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से MCQ, MSQ और NAT टाइप के सवाल उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे.


आवेदन शुल्क
आईआईटी जैम 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदक शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन कर सकेंगे.


इस तरह भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म  
चरण 1: सबसे पहले जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं.
चरण 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर 'जैम 2022 कैंडिडेट पोर्टल' पर क्लिक करें.
चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार अपनी नामांकन आईडी / पंजीकरण आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड सहित सभी आवश्यक विवरण भरें.
चरण 4: अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.
चरण 5: फिर उम्मीदवार JAM 2022 प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करें.
चरण 6: आखिरी में उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


​​Jobs 2022: यहां निकली स्पेशलिस्ट और सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


​​Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 1500 से ज्यादा पद पर भर्ती, यहां जानें आवेदन करने का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI