IIT Madras To Begin JAM 2024 Registration Today: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास आज यानी 5 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट (जैम 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल देगी. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे लिंक ओपेन होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jam.iitm.ac.in. इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी और दूसरे संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है.


नोट करें जरूरी तारीखें


आईआईटी जैम परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आज से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि जैम परीक्षा 2024 का आयोजन अगले साल यानी साल 2024 की 11 फरवरी के दिन किया जाएगा.


कौन है आवेदन के लिए पात्र


इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने अपनी यूजी डिग्री पूरी कर ली है. लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं और विदेशी छात्र जिनके पास इंडियन डिग्री हो वे भी आवेदन के पात्र हैं. इस पेपर को देने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है.


शुल्क कितना देना होगा


आईआईटी जैम परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क कैटेगरी के मुताबिक देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 900 रुपये है. जबकि बाकी सभी श्रेणियों के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1800 रुपये है. ये शुल्क एक पेपर का है. वहीं दो पेपर के लिए आरक्षित को 1250 और बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2500 रुपये देने होंगे. आप एक या दो पेपर किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.


कुछ ऐसा होगा पेपर पैटर्न


जैम 2024 एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. इसमें कुल तीन सेक्शन होंगे. एक सेक्शन होगा मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस का, दूसरा मल्टीपल सेलेक्ट क्वैश्चंस का और तीसरा न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वैश्चंस का. इसके स्कोर के बेसिस पर कैंडिडेट्स को बहुत से कोर्स जैसे एमएससी, एमएससी टेक्नोलॉजी, एमएससी-एमटेक ड्यूल डिग्री आदि में एडमिशन मिलता है. 


यह भी पढ़ें: बीए, बीएससी, बीकॉम के बाद ये हैं टॉप करियर ऑप्शन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI