IIT Entrance Test: IIT जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की तारीख आ गई है. अब JEE Advanced 2023 की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी. आपको बता दें सोशल मीडिया छात्र इस परीक्षा की तारीख को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जेईई परीक्षा और बोर्ड परीक्षा आसपास होने से वह ठीक ढंग से तैयारी नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जो जानकारी दी गई थी उसके अनुसार, जेईई मेन 2023 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जानी हैं.

NCPCR से ने भी इस मामले में लिखा था पत्र

छात्र परीक्षा की तारीख को कोरोना की वजह से भी आगे बढ़वाना चाहते थे. दरअसल, छात्रों को डर सता रहा है कि अगर कोविड के नए वेरिएंट के चलते कोरोना के मामले बढ़े तब उनका और परीक्षा का क्या होगा. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने भी इस मामले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एक पत्र लिखा है. इसमें NCPCR की ओर से कहा गया है कि जेईई मेंस के जनवरी सेशन की तारीखों में बदलाव किया जाए.

#postponeJEEMains हैशटैग चला रहे थे छात्र

छात्र काफी दिनों से इस परीक्षा की पुरानी तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलित हैं. उन्होंने बकायदा के इसके लिए #postponeJEEMains  हैशटैग बनाया हुआ था, जिसके जरिए वो अपनी बात कह रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जेईई एडवांस परीक्षा के लिए जिन तारीखों का ऐलान किया गया है उस दौरान उनकी बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होनी हैं. ऐसे में वह जेईई मेंस एग्जाम होने के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग से नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री है तो इन वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI