IIMC New Delhi Deemed to be University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से भारतीय भारतीय जनसंचार संस्थान को 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा प्रदान किया गया है. इस दर्जे के साथ ही अब आईआईएमसी डॉक्टरेट सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत है. जिसे लेकर संस्थन में भी खुशी का माहौल है. इस बात की जानकारी भारतीय भारतीय जनसंचार संस्थान ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर भी की है. 


एक्स पर अपनी पोस्ट पर भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने शिक्षा मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए लिखा है आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को मानद विश्वविद्यालय घोषित करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद. इसके अलावा पोस्ट में आईआईएमसी जनसंचार क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है.






विशिष्ट श्रेणी के तहत दर्जा


ये दर्जा भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली (IIMC New Delhi) के साथ जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों को मिला है. भारतीय जनसंचार संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से विशिष्ट श्रेणी के तहत आईआईएमसी को 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा दिया गया है. आशय पत्र जारी होने के 3 साल के भीतर संस्थान कम से कम पांच पीजी विभाग शुरू करेगा. संस्थान प्रस्तावित पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कार्यक्रमों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम प्रस्तुत करेगा.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI