आईआईएम अहमदाबाद भारत के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में से एक है. इसकी स्थापना 1961 में हुई थी और यह भारतीय प्रबंधन शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन गया है. आईआईएम अहमदाबाद को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, उत्कृष्ट फैकल्टी और मजबूत उद्योग संबंधों के लिए जाना जाता है. 1. एनआईआरऑफ रैंकिंगकेंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रमवर्क रैंकिंग्स 2024 में मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है. संस्थान मैनेजमेंट एजुकेशन और रिसर्च के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि आईआईएम अहमदाबाद को लगातार पांचवें साल नंबर-1 रैंक हासिल हुई है. 2. शैक्षणिक कार्यक्रमआईआईएम अहमदाबाद विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है, जिनमें शामिल हैं:पीजीपी (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट): यह दो साल का कार्यक्रम है, जो छात्रों को प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में गहन ज्ञान प्रदान करता है.ईएक्सपीजीपी (एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम): यह कार्यक्रम कार्यरत पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं.फेलो प्रोग्राम: यह शोध आधारित कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है, जो अकादमिक या अनुसंधान क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं. 3. ये है प्लेसमेंट रिकॉर्ड आईआईएम अहमदाबाद का प्लेसमेंट भी शानदार होता है. 2023 में संस्थान का औसत सीटीसी रुपये 31,49,910 था. वहीं, उच्चतम सीटीसी रुपये 61,48,640 था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, संस्थान के प्लेसमेंट में सबसे उच्चतम सीटीसी USD 1,51,290 यूएस डॉलर था. यह आंकड़ा दर्शाता है कि संस्थान के स्नातकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बेहतरीन प्लेसमेंट और प्रतिस्पर्धी वेतन मिल रहा है.
4. प्रवेश प्रक्रिया
आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कैट परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होते हैं. इस प्रक्रिया की कठिनाई और प्रतिस्पर्धा इसे देश के सबसे चुनौतिपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक बनाती है. 5. ऐसा है कैंपस और सुविधाएंआईआईएम अहमदाबाद का परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल सुविधाएं और हॉस्टल शामिल हैं. संस्थान का वातावरण शिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने वाला है. 6. इंडस्ट्री कोलेब्रेशन आईआईएम अहमदाबाद ने कई प्रमुख कंपनियों के साथ मजबूत संबंध स्थापित किए हैं, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं. इसके पूर्व छात्र नेटवर्क भी बहुत मजबूत है, जिसमें कई सफल व्यवसायी और नेता शामिल हैं. आईआईएम अहमदाबाद न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर भी एक प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट माना जाता है. इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता, उद्योग संबंध और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता इसे अन्य संस्थानों से अलग बनाती है.Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI