जो उम्मीदवार इग्नू द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए काम की खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू पीएचडी) 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की और प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

इस दिन हुई थी परीक्षाएनटीए ने 24 फरवरी को देश भर के कई शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी.

इन दिनों के बीच दे सकेंगे चुनौतीवह उम्मीदवार जो उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देना चाहते हैं, वे 7 मार्च से 9 मार्च के बीच रात 9 बजे तक ऐसा कर सकते हैं.

इतना देना होगा शुल्कएक चुनौती उठाने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा. समर्थन के लिए अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञ के एक पैनल द्वारा किया जाएगा. यदि किसी प्रश्न का जवाब गलत मिला तो उसे सही कर के आंसर की को संशोधित किया जाएगा.

इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा फाइनल आंसर की इस प्रकार डाउनलोड करें

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाएं.
  • चरण 2: इसके बाद आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग कर के लॉगिन करें.
  • चरण 3: उनके प्रश्न पत्रों और चिह्नित प्रतिक्रियाओं के प्रदर्शन के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 4: भविष्य के संदर्भों के लिए आंसर की डाउनलोड करें.

​अगर किसी परीक्षा में नहीं मिली है मन मुताबिक सफलता, तो ऐसे खुद को रखें स्ट्रेस से दूर

​​CEED 2022 के नतीजे घोषित, इस साइट पर देखें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI