IGNOU B Ed, OPENMAT and Post Basic Nursing Entrance Exam 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय {Indira Gandhi National Open University} ने एमबीए प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट, इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा और पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. इन सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए जारी हॉल टिकट इग्नू की परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध हैं. जो स्टूडेंट्स ओपेनमैट, बीएड और पोस्ट बेसिक (नर्सिंग) प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किये थे. वे इग्नू से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर  एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं.


कैंडिडेट्स इग्नू एडमिट कार्ड 2021 विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक के अलावा नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.


इग्नू ओपेनमैट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक 


 


इग्नू बीएड 2021 एडमिट कार्ड -डाउनलोड लिंक 


 


इग्नू पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) 2021 एडमिट कार्ड -डाउनलोड लिंक 


 


इग्नू एडमिट कार्ड 2021 का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड


कैंडिडेट्स इग्नू एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वहां होमपेज पर दिये गये संबंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. जो न्यू पेज खुलेगा. वहां पर अपने विवरण (कंट्रोल नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म-तिथि) आदि जो भी मांगा गया हो उसे भरकर सबमिट करें. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा. जिसे कैंडिडेट्स डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.


परीक्षा संबंधी निर्देश


इग्नू ने उपरोक्त तीनों कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही साथ परीक्षा संबंधी निर्देश भी जारी किये हैं.  जिसे उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.




  • परीक्षार्थी अपने साथ नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन साथ लेकर जाएं, क्योंकि इन्हीं सान्ग के पेन से परीक्षा में ओएमआर शीट भरनी होगी.

  • परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गजेट, आदि को ले जाना वर्जित होगा.

  • परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स को सुबह15 बजे तक रिपोर्ट करना होगा और 10.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI