IGNOU Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी सेशन में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इग्नू द्वारा आगे बढ़ाई गई तारीख के अनुसार अभ्यर्थी अब अपने आवेदन 15 अप्रैल 2021 तक सबमिट कर सकते हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इग्नू से यूजी, पीजी सहित अन्य प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते है और किसी वजह से अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं वे अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट  ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर सबमिट कर सकते हैं.

  • अभ्यर्थी ऐसे करें अपना ऑनलाइन आवेदन: इग्नू के जनवरी सेशन-2021 में दाखिले हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट samarth.edu.in को लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पेज पर मांगी गई डिटेल को भरकर सबमिट करें.
  • सबमिट करने के बाद प्राप्त रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

अभ्यर्थी को आवेदन भरते समय इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत: अभ्यर्थियों को अपना ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले इग्नू द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ लेना चाहिए. इग्नू द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक के पास निम्न चीजें जरूर होनी चाहिए.

  1. आवेदक की स्कैन की गई फोटो (100 केबी से कम).
  2. आवेदक का स्कैन किया गया सिग्नेचर (100 केबी से कम).
  3. आवेदक के आयु प्रमाण की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम).
  4. कोर्स के सापेक्ष न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम).
  5. अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम).
  6. कैटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम).
  7. गरीबी रेखा से नीचे होने पर बीपीएल सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम).
  8. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं.

OTET Admit Card 2021: ओडिशा टीईटी-2021 एडमिट कार्ड bseodisha.nic.in पर हुआ जारी, अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI