कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा आयोजित एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. ये IIM या अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों जैसे फैक्लटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (दिल्ली), शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (मुंबई), एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (मुंबई), आदि में एडमिशन पाने के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है. CAT एग्जाम हर साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता है. इस साल CAT 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाएगा.

CAT एग्जाम देने वाले आधे से ज्यादा कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से होते हैं इससे कंपटीशन काफी टफ हो जाता है. क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन में इंजीनियरों का अपर हैंड होता है क्योंकि इंजीनियर आमतौर पर मैथ्स में अच्छे होते हैं. हालांकि इंजीनियरों के लिए मुख्य चुनौती वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन होती है, इसके बाद डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन भी चुनौतीपूर्ण होते हैं. CAT में सफल होने के लिए ऐसे उम्मीदवारों का मुख्य फोकस इन्ही सेक्शन पर होना चाहिए.

तो चलिए CAT परीक्षा को क्रैक करने के लिए यहां हम कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हे कैंडिडेट्स को जरूर फॉलो करना चाहिए.

1-वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन ( VARC) सेक्शन के लिए कड़ी मेहनत करें

VARC सेक्शन इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मुश्किल होता क्योंकि वे अपनी ग्रेजुएशन के दौरान एक विषय के रूप में अंग्रेजी भाषा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन, अगर अच्छी तरह से स्टडी की जाए तो ये सेक्शन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों को ज्यादा परेशान नहीं करेगा. इसलिए इस सेक्शन के लिए थोड़ा एक्सट्रा मेंहनत करें.

2-डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग ( DILR )सेक्शन में महारत हासिल करें

इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने का सिर्फ एक तरीका है और वो है जितना पॉसिबल हो उतनी प्रैक्टिस करें. इस सेक्शन को अलग-अलग टाइप की ट्रिक्स का यूज करके आसानी से सॉल्व किया जा सकता है.  जब आपको ये पता चल जाएगा कि कब और कहां ये ट्रिक्स यूज करनी है तब आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉबल्म सॉल्व कर पाएंगे. प्रश्नों को हल करने की टेक्निक जानने के बाद यह सेक्शन काफी आसान हो जाता है.

3- अपनी कैलकुलेशन को इंप्रूव करें

क्वांटिटेटिव सेक्शन को सॉल्व करने के लिए कैलकुलेशन बेहद जरूरी फैक्टर है. अपनी एक्यूरेसी में सुधार करें और मैक्सिमम टाइम बचाने के लिए पहले अटैम्पट में ही सही आंसर लाने की कोशिश करें. वर्चुअल कैलकुलेटर का यूज करने के बजाय मेंटली सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें. अगर आप इस सेक्शन की जमकर प्रैक्टिस करते हैं तो जल्द आपको अपनी कैलकुलेशन में अंतर दिखाई देने लगेगा.

4- सभी सेक्शन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें

आपको सभी सेक्शन के बारे में मैक्सिसम आइडिया होने की जरूरत है. सुनिश्चित करें कि आप सब कुछ जानते हैं जैसे प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों की संख्या,  सेक्शन को आवंटित मार्क्स, सेक्शन में कवर किए गए टॉपिक्स, मार्किंग स्कीम आदि. ये सब पता होने से आगे की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.

5- कॉन्सेप्ट क्लियर होना बेहद जरूरी

एग्जाम से संबंधित उलझनों से आप मुश्किल में पड़ जाएंगे. उम्मीदवारों को कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करना चाहिए और उन्हें अच्छी तरह से समझना चाहिए. mug-up टेक्नीक को चुनना बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आपको कॉन्सेप्ट्स क्लियर हो गया तो वो आपको लंबे समय तक याद रहेगा.

6-जितना हो सके अपनी प्रैक्टिस पर फोकस करें

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप टॉपिक्स में कितने अच्छे या बुरे हैं, एक चीज जो आपको कैट में अच्छा स्कोर करा सकती है, वह है रेग्यूलर प्रैक्टिस. आपको रेग्यूलर बेस पर प्रश्नों की प्रैक्टिस करते रहने की जरूरत है. पर्याप्त प्रैक्टिस मैटिरियल खरीदें और सुनिश्चित करें कि आप इसका ज्यादा से ज्यादा भाग सॉल्व कर लें. ये भी सुनिश्चित करें कि आपके मैक्सिमम कॉन्सेप्ट्स क्लियर हों. रोज प्रैक्टिस करने से काफी मदद मिलेगी. पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स,सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट को सॉल्व करें.

7- लास्ट मिनट में तैयारी शुरू न करें

पहले से ही अच्छी तरह से पढ़ाई शुरू कर दें. ऐसा करने से आप बिना किसी हड़बड़ी के आसानी से स्टडी कर पाएंगे और अच्छे से सभी ट्रिक्स, कॉन्सेप्ट्स भी समझ पाएंगे और सभी टॉपिक्स भी कवर कर पाएंगे. इसके बाद आपके पास रिविजन का भी टाइम होगा. वहीं अगर आप लास्ट मिनट में तैयारी शुरू करते हैं तो आपके पास पूरे कोर्स को कवर करने का मौका नहीं होगा.  आपको कुछ दिनों में पूरे पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा जिसकी वजह से आप एग्जाम के दौरान कंफ्यूज हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

ITR फाइल करने से पहले जानिए कैसे कैलकुलेट करेंगे अपना HRA, कितना टैक्स डिडक्शन मिलेगा  

किराये के घर में रहते हैं तो HRA पर आप कैसे बचा सकते हैं टैक्स, कितना मिलेगा टैक्स डिडक्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI