यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर आईएएस ( IAS ), आईपीएस ( IPS ), आईआरएस ( IRS ), आईएफएस ( IFS ) बनना इस देश के लाखों युवाओं का सपना होता है.  हर वर्ष फरवरी महीने में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करता है और 10 लाख से ज्यादा युवा इस सर्वोच्च सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों  होती है. प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है. यहां पर हम आपको आईआरएस आधिकारी बनने के लिए जरूरी योग्यता, कार्य और सैलरी के बारे में पूरी जानकारी देंगे. 

आईआरएस के लिए जरूरी योग्यताआईआरएस अधिकारी बनने वाले अभ्यर्थी के पास भारतीय विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य है. इसके अलावा इस पद के लिए वो अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है जो, डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहें है. यदि आपने ग्रेजुएशन डिस्टेंस एजुकेशन से भी किया हो, तब ही आप सिविल सर्विस फॉर्म भरने के आवेदन कर सकते है .

उम्र सीमाउम्मीदवार की उम्र सीमा 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी. परीक्षा में बैठने वाला प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए कुल छह ही प्रयास की अनुमति है. हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए ये नियम लागू नहीं होता है. 

चयन प्रक्रिया जानें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन 3 स्टेज की परीक्षा के जरिए किया जाता है. पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है. मेन में जो पास होते हैं उन्हें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है. 

जानें सैलरी डिटेल्स सहायक आयकर आयुक्त ₹15,600 - 39100 +₹1400 का ग्रेड वेतनआयकर उपायुक्त ₹15,600 - 39100 +ग्रेड वेतन 6600संयुक्त आयकर आयुक्त ₹15,600 - 39100 +ग्रेड वेतन 7600अतिरिक्त आयकर आयुक्त ₹37,400 - 67,000 +ग्रेड वेतन 8700आयकर आयुक्त ₹37,400 - 67,000 +₹10000 का ग्रेड वेतनप्रधान आयकर आयुक्त ₹75,000 से₹80,000मुख्य आयकर आयुक्त ₹75,000 से₹80,000प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ₹80,000 निश्चित 

मिलती है ये सुविधाएं घर, बंगला आदि टीए के साथ आईआरएस अधिकारियों को सरकारी वाहन भी मुहैया कराए जाते हैं, आईआरएस अधिकारियों के ऊपरी रैंक को भी उनके वाहनों के लिए ड्राइवर मिलते हैं. आईआरएस अधिकारियों को डीए और सीसीए जैसे अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. इसके अलावा इन्‍हें मेडिकल, बिजली और पानी का बिल, विदेश में अध्ययन के विकल्प, मुफ्त फोन कॉल, पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ, सुरक्षा गार्ड और घरेलू सहायक, अपार्टमेंट (2 या 3 बीएचके) व परिवहन की सुविधा भी मिलती है.

​​युवाओं के लिए खुशखबरी: जल्द यूपी पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, शासन ने दी मंजूरी

​यहां निकली है महिलाओं के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करना होगा आवेदन, ये है आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI