डॉ. विकास दिव्यकीर्ति किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दुनिया में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनकी कही बातों की छोटी क्लिप रातों रात वायरल हो जाती है. आज डॉ. विकास दिव्यकीर्ति जब एबीपी नेटवर्क के आईडिया ऑफ इंडिया प्रोग्राम में आए तो उन्होंने छात्रों के लिए कई बड़ी बातें कहीं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि एक आईएस बना जाएं तो उसके लिए आपको क्या करना चाहिए. उन्होंने जो तीन-चार तरीके बताए यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के वो हम आपको यहां बता रहे हैं.


आप रोबोट नहीं हैं


डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि छात्रों को समझना होगा कि वो रोबोट नहीं हैं. इसलिए आपको अपने आप से ये नहीं कहना चाहिए कि मैं दिन भर रात भर सिर्फ पढ़ता रहूंगा और लगा ही रहूंगा. ऐसा करने से आप आईएएस नहीं बनेंगे. आपको समझना होगा कि आपकी एक ज़िंदगी है जिसमें पढ़ाई के अलावा भी कई और जरूरी चीजें हैं. इसलिए सबका संतुलन आपको बनाना होगा.


क्या है डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का 'ट्रिपल 8 फॉर्मूला'


डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एबीपी नेटवर्क के आईडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक ट्रिपल 8 फॉर्मूला बताया. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का ये ट्रिपल 8 फॉर्मूला है- 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ना और 8 घंटे मौज मस्ती करना. अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका यूपीएससी में सेलेक्शन हो तो आपको इस नियम पर चलना चाहिए. जाहिर सी बात है यूपीएससी सिर्फ एक परीक्षा नहीं है, इस परीक्षा में सिर्फ किताबी ज्ञान काम नहीं आता...इसलिए आज अगर UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो इस फॉर्मूला पर जरूर एक बार गौर करें.


सप्ताह में एक फिल्म जरूर देखें


इसी प्रोग्राम में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया की छात्रों को सप्ताह में एक फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें सिर्फ किताबों में दिन भर अपना सिर नहीं खपाए रखना चाहिए. छात्रों को चाहिए कि वो अपने दोस्तों से मिलें, उनसे बात करें. ये आपकी तैयारी में आपको बहुत मदद करेगा. ऐसा करने से आपका दिमाग बूस्ट होगा. और आप जब इसके बाद पढ़ने बैठेंगे तो आपका पढ़ने में मन लगेगा.


समाज को पढ़िए


डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने आईडिया ऑफ इंडिया समिट 2023 में बताया कि छात्रों को सिर्फ किताबों को नहीं पढ़ना चाहिए. आप सिर्फ किताबें पढ़ कर यूपीएससी नहीं निकाल सकते हैं. इसलिए आपको किताबों के साथ-साथ समाज को भी पढ़ना होगा.जो 8 घंटे आपके पास मौज मस्ती के हैं, उसी वक्त में आप लोगों से मिलिए, उनसे बात कीजिए...समाज को समझने की कोशिश कीजिए. ये सब कुछ आपको यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने में मदद करेगा.



ये भी पढ़ें: Photo: ये हैं भारत के सबसे सुंदर स्कूल... किसी महल से कम नहीं है इनका डिजाइन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI