Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIICSI CSEET November 2020: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा की डेट हुई चेंज, यहां चेक करें नई परीक्षा तारीख
एबीपी न्यूज़ | 18 Aug 2020 02:43 PM (IST)
आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट की तारीख में बदलाव कर दिया है, अब यह परीक्षा 21 नवंबर 2020 को आयोजित की जायेगी.
प्रतीकात्मक तस्वीर
ICSI CSEET November 2020: द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया यानी कि आईसीएसआई ने नवंबर 2020 में आयोजित होने वाली कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) की डेट्स को चेंज कर दिया है. प्रवेश परीक्षा की डेट्स को चेंज करने से सम्बंधित नोटिस आईसीएसआई सचिव सीएस आशीष मोहन की तरफ से 17-08-2020 को जारी किया गया है. आईसीएसआई के जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीएसईईटी नवंबर, 2020 की यह प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. पहले यह प्रवेश परीक्षा 28 नवंबर 2020 को आयोजित की जानी थी. सीएसईईटी नवंबर, 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर 2020 तक. ऐसे अभ्यर्थी जो कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी), की तैयारी कर रहे हैं और नवंबर में होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर 2020 तक कर सकते हैं. अभ्यर्थी सीएसईईटी नवंबर, 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर लॉग इन करके कर सकते हैं. सीएसईईटी नवंबर, 2020 में रजिस्ट्रेशन करते वक्त अभ्यर्थी इन डाक्यूमेंट्स को रखें अपने पास- अभ्यर्थियों को सीएसईईटी नवंबर, 2020 में रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट करके उनसे रिलेटेड डाटा की एक सॉफ्ट कॉपी बना लेनी चाहिए. जिससे रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई समस्या पैदा न हो. फॉर एग्जाम्पल. अभ्यर्थी की फोटो + अभ्यर्थी का सिग्नेचर + अभ्यर्थी की डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट + 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड / 12वीं कक्षा की मार्कशीट / 12वीं कक्षा की सर्टिफिकेट + छूट के लिए रिज़र्व कैटेगरी का कास्ट सर्टिफिकेट, + आईडी के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / पास पोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड का यूज़ किया जा सकता है. .नोट- सीएसईईटी के 17-08-2020 को आईसीएसआई सचिव सीएस आशीष मोहन की ओर से जारी किए गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने लिए 27 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर लिया था वे अभ्यर्थी 29 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली सीएसईईटी एग्जाम में भाग ले सकते हैं.