ICAI CA May Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा मई 2020 का परीक्षा कार्यक्रम ज़ारी कर दिया गया है. यह शिड्यूल के हिसाब से परीक्षाएं 2 मई 2020 से 18 मई 2020 तक होंगी. इस परीक्षा के तहत आने वाले सभी एग्जाम्स जैसे फाउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट एंड फाइनल कोर्स आदि के बारे में अलग से तिथियां देखने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है– icai.org

आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) मई एग्जाम 2020 शिड्यूल –  

मई 2020 में होने वाली आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट की विभिन्न परीक्षाओं का शिड्यूल कुछ इस प्रकार है.

फउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन, नई स्कीम के तहत - 

11, 13, 15 और 17 मई 2020

इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेशन, पुरानी स्कीम के तहत -

समूह एक : 3, 5, 8 और 10 मई 2020

समूह दो : 12, 14 और 16  मई 2020

इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन, नई स्कीम के तहत -  

समूह एक : 3, 5, 8 और 10 मई 2020

समूह दो : 12, 14, 16 और 18 मई 2020

फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन, पुरानी स्कीम के तहत -

समूह एक : 2, 4, 6 और 9 मई 2020

समूह दो : 11, 13, 15 और 17 मई 2020

फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन, नई स्कीम के तहत -  

समूह एक : 2, 4, 6 और 9 मई 2020

समूह दो : 11, 13, 15 और 17 मई 2020

इंटरनेशनल ट्रेड लॉज़ एंड वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन, पार्ट वन एग्जाम -

समूह ए : 3 और 5 मई 2020

समूह बी : 8 और 10 मई 2020

इंटरनेशनल टैक्सेशन एस्सेसमेंट टेस्ट

11 और 13 मई 2020

जरूरी जानकारियां –

आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट, मई 2020 एग्जाम 207 शहरों में कंडक्ट कराया जाएगा. इनमें विदेशों के शहर भी शामिल हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं, अबु धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडू और मस्कैट. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मई के महीने में होने वाली सीए परीक्षाओं के नतीजे अगस्त में जारी कर दिए जाएंगे. वहीं नवंबर में होने वाली सीए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा अगस्त अथवा सितंबर के महीने में. परीक्षा के लिए समय सीमा रखी गयी है 3 घंटे. लेकिन सभी परीक्षाएं इसी समय के अंदर नहीं होंगी. कुछ का समय अलग है, जिसके बारे में वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

इस बाबत नोटिस में एक जरूरी जानकारी यह भी है कि जिन तिथियों पर आईसीएआई सीए की परीक्षाएं रखी गयी हैं, उन पर अगर कोई भी त्यौहार या छुट्टी पड़ती है, फिर चाहे वो केन्द्र सरकार की तरफ से हो, राज्य सरकार की ओर से या फिर कोई लोकल छुट्टी, इससे एग्जाम की डेट्स में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा. जिस तारीख पर जो पेपर शिड्यूल है, वह उसी दिन होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI