सरकारी नौकरी: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1,599 पदों पर बहाली के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट 6 से 26 नवंबर के बीच में ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. प्रीलिम्स एग्जाम 29 और 30 दिसबंर, 2018 को आयोजित किया जाएगा.

इन पदों के लिए होगा एग्जाम

इस वैकेंसी के तहत आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, HR/ पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर लोगों को बहाल किया जाएगा. इस बहाली के तहत 20 बैंकों में 1599 पदों को भरा जाना हैं.

किस पोस्ट के लिए कितनी सीटें-

एच आर पर्सनल ऑफिसर- 81 पोस्ट

राजभाषा अधिकारी- 69

मार्केटिंग ऑफिसर- 302

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 853

आईटी ऑफिसर- 219

लॉ ऑफिसर- 75

अंतिम सिलेक्शन से पहले कैंडिडेट को तीन चरणों में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सफल होना होगा. पहली परीक्षा 29 और 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम अगले साल जनवरी में घोषित किया जाएगा. इस एग्जाम में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम देना होगा.

मेन्स परीक्षा 27 जनवरी, 2018 को ली जाएगी और इसका रिजल्ट फरवरी में जारी किया जाएगा. इस एग्जाम में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जो कि फरवरी में ही होगा. इन तीनों ही परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवार अंतिम रूप से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर चयनित होंगे.

आयु सीमा-

20 से 30 साल के कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित लोगों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

अप्लाई करने से एग्जाम तक की जरूरी तारीखें-

आवेदन शुरू होने की तारीख- 6 नवंबर, 2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 नवंबर, 2018

प्रीलिम्स एग्जाम- 29 और 30 दिसंबर

मेन्स एग्जाम- 27 जनवरी, 2019

इंटरव्यू- फरवरी, 2019

यह भी पढ़ें-

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में निकली हजारों पदों पर बहाली, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

मोटी तनख्वाह की नौकरी ढूंढ रहे हैं तो बिहार विधानसभा सचिवालय में इन पदों के लिए करें आवेदन

 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI