IBPS SO 2020 Notification Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने आज यानी 01 नवंबर 2020 को आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2020 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2020 दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबध में जारी विस्तृत नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ibps.in.


आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से आरंभ होंगे और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 23 नवंबर 2020. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. अंतिम तिथि निकलने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगा. आईबीपीएस एसओ रिक्रूटमेंट 2020 के माध्यम से 647 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों को भरा जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें 


आईबीपीएस एसओ परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 23 नवंबर 2020


ऑनलाइन प्रिलिमिनेरी एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख – दिसंबर 2020


ऑनलाइन प्रिलिमिनेरी एग्जाम की तारीख – 26 और 26 दिसंबर 2020


ऑनलाइन प्रिलिमिनेरी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – जनवरी 2021


ऑनलाइन मेन एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख – जनवरी 2021


ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तारीख – 24 जनवरी 2021


वैकेंसी डिटेल


आईटी अधिकारी (स्केल- I): 20 पद


कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल- I): 485 पद


राजभाषा अधिकारी (स्केल- I): 25 पद


विधि अधिकारी (स्केल- I): 50 पद


एचआर / कार्मिक अधिकारी (स्केल- I): 07 पद


मार्केटिंग अधिकारी (स्केल- I): 60 पद


चयन प्रक्रिया


इस परीक्षा के द्वारा कैंडिडेट्स का चयन दो स्तरों पर होगा. पहला प्री परीक्षा और दूसरा मेन्स एग्जाम. दोनों ही ऑनलाइन होंगे. जो प्री परीक्षा पास कर लेंगे, वे मेन्स के लिए बुलाए जाएंगे और जो मेन्स एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें एक कॉमन इंटरव्यू देना होगा. ये इंटरव्यू इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग लेने वाले संस्थान लेंगे जिन्हें नोडल बैंक कॉर्डिनेट करेगा.


PIB ने 30 नवंबर तक स्कूल बंद होने की बात को नकारा, कहा फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट

Rajasthan Police Constable 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, ऐसे करें डाउनलोड  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI