Success Story Of IAS Topper Shivani Goyal: अगर व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो कोई भी ताकत उसे अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती. आज आपको आईएएस अफसर शिवानी गोयल की कहानी बताएंगे जिन्होंने यूपीएससी में फेल होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. यहां तक कि उन्होंने परीक्षा देने से पहले करीब 2 साल तक तैयारी की. शिवानी ने अपनी रणनीति यूपीएससी के पिछले वर्ष के पेपर देखकर बनाई और यह काफी कारगर भी साबित हुई.


ऐसे बनाएं रणनीति
शिवानी का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप उसके सिलेबस को देखें और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को देख लें. इससे आपको यह आइडिया हो जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा आप टॉपर्स के इंटरव्यू देखकर भी उनसे आइडिया ले सकते हैं. कुल मिलाकर आप अपनी क्षमताओं के अनुसार स्ट्रेटेजी बनाएं और उसके हिसाब से तैयारी में जुट जाएं. शिवानी का कहना है कि कड़ी मेहनत ही यूपीएससी में सफलता का मूल मंत्र होती है.


हर दिन आंसर राइटिंग की करें प्रैक्टिस
शिवानी का कहना है कि अगर आप यूपीएससी की परीक्षा वाले दिन बेहतर तरीके से अपने सवालों का जवाब देना चाहते हैं तो आपको हर दिन आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करनी होगी. इसके अलावा आपको संबंधित विषय के बारे में बेहतर तथ्यों के साथ अपना जवाब देना होगा. वह कहती हैं कि जब आप बेहतर तैयारी के साथ अच्छी तरह से अपना जवाब लिखते हैं तो आपको सिविल सेवा परीक्षा में बेहतर नंबर मिलते हैं.


यहां देखें शिवानी गोयल का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य लोगों को शिवानी गोयल की सलाह
शिवानी गोयल का मानना है कि अगर आपको यूपीएससी में सफलता प्राप्त करनी है तो आप सीमित किताबों के साथ गहराई से हर विषय को पढ़ें और छोटे-छोटे नोट्स भी बना लें. इससे आपको सिलेबस कंप्लीट होने के बाद रिवीजन करने में काफी आसानी होगी. उनके मुताबिक आपको यूपीएससी की परीक्षा के दौरान धैर्य रखकर मेहनत करनी होगी और असफलताओं से घबराना नहीं होगा. अगर आप डटकर चुनौतियों का मुकाबला करेंगे तो आप यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: घर पर रहकर बिना कोचिंग के कैसे करें यूपीएससी की तैयारी? आईएएस अफसर Anshuman Raj से जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI