IAS Success Story: आईएएस बनने का सपना हजारों युवाओं का होता है इसके लिए लाखों युवा परीक्षा में बैठकर अपना भाग्य आजमाते हैं लेकिन किस्मत कुछ युवाओं की ही चमक पाती है. आईएएस का सफर चुनौतियों भरा होता है. इन चुनौतियों पर जो विजय पा ले उसका आईएएस बनना तय है. चुनौतियों पर विजय पाने वाले ऐसे ही एक युवा हैं कार्तिक जीवाणी, उन्होंने फेल  होने  के बाद भी हार नहीं मानी और आईएएस बने.


गुजरात के सूरत के रहने वाले कार्तिक जीवाणी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सिविल सेवा की परीक्षा में बैठने का मन बनाया और पहला अटेम्प्ट दिया लेकिन दुर्भाग्य से वे फेल हो गए. उन्होंने इससे हार नहीं मानी बल्कि  खुद का विश्लेषण किया तो पाया पूरी तैयारी के साथ ही परीक्षा देना सही होगा. उनका यह विश्लेषण काम कर गया फिर उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार इस परीक्षा को क्लियर किया इस तरह उन्होंने आईएएस (IAS) बनने के सपने को पूरा किया. उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की इसके बाद जेईई मेंस की परीक्षा दी और IIT Bombay में एडमिशन लिया.


वर्ष 2017 में पास की पहली परीक्षा


कार्तिक ने वर्ष 2017 में पहली बार 94 रैंक के साथ सिविल सेवा की परीक्षा पास की. आईपीएस रहते हुए भी वे आगे इस परीक्षा की  तैयारी में लगे रहे वर्ष  2019 में उन्होंने एक बार फिर से 84 रैंक के साथ परीक्षा पास की. कार्तिक की एक तरफ आईपीएस की ट्रेनिंग चल रही थी लेकिन आईएएस बनने का जूनून भी था.  उन्होंने  ट्रेनिंग के दौरान 15  दिन की छुट्टी ली और 10-10 घंटे पढ़ाई में जुट गए. इस मेहनत का नतीजा ये हुआ कि  वर्ष 2020 में कार्तिक फिर से परीक्षा में बैठे और 8 रैंक के साथ ही उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास कर अपना सपना पूरा किया . इसके साथ उन्होंने गुजरात के सबसे अधिक रैंक पाने वाले युवा का ख़िताब भी  अपने नाम कर लिया.


ऐसे करें IAS की तैयारी


अगर आप भी कार्तिक के जैसे IAS बनना चाहते  हैं तो अपनी तैयारी में दो बातें शामिल करें एक कड़ी मेहनत और दूसरा स्मार्ट वर्क. सिविल सेवा परीक्षा के लिए ये दोनों बातें बहुत ही जरूरी हैं.  अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित और दृढ़ रहें. अनुशासन को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. पसंदीदा सब्जेक्ट पर पकड़ और उसकी तैयारी पहले रखें. अन्य सब्जेक्ट में जानकारी कर रूचि बढ़ाएं.


यह भी पढ़ें- हजारों पद पर निकली है सरकारी नौकरी, इस डेट से पहले कर लें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI