UPSC Success Story: सिविल सेवा परीक्षा की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना न जाने कितने अभ्यर्थी देखते हैं इसकी तैयारी करते हैं. लेकिन हर किसी का यह सपना साकार नहीं होता है. कुछ को पहले दूसरे प्रयास में तो किसी को आखिर तक इंतजार करना पड़ता है.आज हम बात कर रहे हैं सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में 46 वीं रैंक प्राप्त करने वाली राम्या की. जिन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में 6 प्रयास लग गए.



कोयंबटूर से ताल्लुक रखने वाली राम्या को बचपन से लेकर सिविल सर्विस तक पहुंचने के लिए  कड़ी मेहनत व संघर्ष करना पड़ा. राम्या के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी और उनकी मां ने कठिन परिस्थितियों में उन्हें पाला पोसा. परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राम्या ने जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होकर नौकरी करने की ठानी.इसके लिए उन्होंने 10वीं की परीक्षा के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन ले लिया. डिप्लोमा में अच्छे नंबरों के आधार पर उन्होंने कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले लिया. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें नौकरी भी मिली और साथ ही प्रमोशन भी मिला.


नौकरी के बाद बनाया मन


पढ़ाई के दौरान जब उन्होंने डिप्लोमा के बाद अवसरों के बारे में जानकारी हुई तब उन्हें लगा कि बेहतर शिक्षा ही उनकी स्थिति में बदलाव ला सकती है.इसके बाद उन्होंने इग्नू से एमबीए किया. लेकिन नौकरी के बाद भी उन्हें को अपेक्षित सुकून नहीं मिला. साल 2017 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर  सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी करने का मन बना लिया.


अभ्यर्थियों को टिप्स


राम्या का यूपीएससी का सफर भी आसान नही रहा. भरा रहा है.उन्हें अपने छठे प्रयास में सफलता हाथ लगी.इससे पहले उन्होंने पांच प्रयास किए लेकिन किसी भी प्रयास में उनका प्रीलिम्स परीक्षा ही क्लियर नहीं हुआ. इस बीच आर्थिक स्थिति को सामान्य रखने के लिए परीक्षा की तैयारी के दौरान डाटा एंट्री की जॉब भी की.लेकिन उन्होंने असफलताों के बाद भी हार नहीं मानी और तैयारी के पूरे प्रोसेस को एक सीख की तरह लिया. उनका कहना है कि उनका मां उनकी यूपीएससी के सफर में हमेशा उनके साथ रहीं. परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राम्या की सलाह है कि वह अपनी स्थिति को कभी भी कमजोर न समझे बल्कि उसे एक बेहतर शुरुआत के रूप में इस्तेमाल करें.


यह भी पढ़ें: UP में VDO के 1438 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI