Success Story Of IAS Topper Alok Singh: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तमाम कैंडिडेट्स नौकरी भी कर रहे होते हैं. लेकिन नौकरी के बावजूद वे बेहतर शेड्यूल बनाकर कड़ी मेहनत करते हैं और सफलता हासिल कर लेते हैं. आज आपको आलोक सिंह (Alok Singh) की कहानी बताएंगे, जिन्होंने नौकरी के साथ तैयारी की और सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया. वे कहते हैं कि आपको ऐसी परिस्थिति में टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. अगर आप इसमें कामयाब हो गए तो आप परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. चलिए उनके सफर पर एक नजर डाल लेते हैं. 


आदिवासी लोगों को देखकर यूपीएससी में आए


आलोक सिंह बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन उनका अधिकतर समय उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुजरा. वे पढ़ाई में हमेशा से होशियार थे और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद उनकी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी लग गई. नौकरी के दौरान उन्हें आदिवासी क्षेत्रों में जाने का मौका मिला. उनकी दयनीय स्थिति देखकर उन्होंने कुछ ऐसा करने की ठानी जिससे वह इन लोगों की मदद कर पाएं. इसके लिए उन्हें सिविल सेवा बेहतर विकल्प लगा. फिर क्या था वह नौकरी के साथ ही तैयारी में जुट गए.


इस तरह पाई सफलता 


आलोक सिंह को तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिली. लेकिन वे फुल टाइम जॉब कर रहे थे, इस वजह से उनका कॉन्फिडेंस हाई था और उन्हें निराशा के दौर से नहीं गुजरना पड़ा. उनके मुताबिक सबसे पहले सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल तैयार किया और अपनी जॉब की टाइमिंग के अनुसार पढ़ाई का शेड्यूल बनाया. जिस दिन छुट्टी होती थी उस दिन वे ज्यादा पढ़ाई करते थे. लेकिन हर दिन उन्होंने पढ़ाई कर लक्ष्य की तरफ बढ़ने की कोशिश की. दो बार असफल हुए तो उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा और फिर दोगुने जोश के साथ परीक्षा में शामिल हुए. तीसरे प्रयास में उनका सपना पूरा हो गया. 


यहां देखें आलोक सिंह का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य लोगों को आलोक की सलाह 


आलोक सिंह का मानना है कि अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ तैयारी करना चाह रहे हैं तो आपको जरूर इसके लिए कोशिश करनी होगी. वे कहते हैं कि जॉब के साथ तैयारी करने के कई फायदे होते हैं. आप भविष्य को लेकर बहुत चिंतित नहीं रहते और असफलता मिलने पर डिप्रेशन जैसी स्थिति में नहीं पहुंचते. जॉब के साथ आप तैयारी करेंगे तो आपका कॉन्फिडेंस हाई रहेगा और आप बेहतर कर पाएंगे. आलोक कहते हैं कि अगर आप खुद को सकारात्मक और मोटिवेटेड रखकर तैयारी करेंगे तो यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के लिए है एक सप्ताह से भी कम समय


​Job Alert: यहां निकली है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI