Success Story Of IAS Topper Saurav Pandey: किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य के साथ तैयारी करने की जरूरत होती है. सिविल सेवा की तैयारी के दौरान कई उम्मीदवार काफी उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं. जो लोग ऐसे समय में धैर्य रखकर आगे बढ़ते रहते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है. आज आपको यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2019 में सफलता हासिल करने वाले सौरव पांडे (Saurav Pandey) के बारे में बताएंगे. उन्हें सफलता आखिरी प्रयास में मिली. एक बार तो उन्होंने असफलताओं से निराश होकर तैयारी छोड़ने का मन बनाया, लेकिन परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से वे फिर उठकर खड़े हुए और लक्ष्य प्राप्त किया.


ऐसा रहा शुरुआती सफर


सौरव पांडे यूपी के वाराणसी के रहने वाले हैं. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली. कई सालों तक नौकरी करने के बाद उन्होंने अपने पुराने सपने यानी यूपीएससी में जाने का मन बनाया. सौरव के लिए ऐसा करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने खुद को इसके लिए तैयार किया और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. उन्होंने ठान लिया था कि जब तक अपनी मंजिल हासिल नहीं करेंगे तब तक कड़ी मेहनत करते रहेंगे. 


​BRO Jobs 2021: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में नौकरी करने का आखिरी मौका, अभी करें आवेदन


कई बार असफल हुए, लेकिन हार नहीं मानी


सौरव कई बार यूपीएससी में असफल हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए प्रयास करते रहे. साल 2014 में उन्होंने यूपीएससी में पहला प्रयास किया, जिसमें तैयारी पूरी न होने की वजह से वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्हें लगातार चार बार असफलता का सामना करना पड़ा. यूपीएससी में पांच बार असफल होने के बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी, लेकिन परिवार और दोस्तों का सपोर्ट मिला तो फिर उठ खड़े हुए और आखिरी प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर आईएएस अफसर बन गए. 


BPSC Recruitment 2022: बिहार पुलिस ने किया नया नोटिफिकेशन जारी, 115 पदों पर भर्ती के लिए 17 जनवरी से करें आवेदन


यहां देखें सौरव पांडे का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य उम्मीदवारों को यह सलाह देते हैं सौरव


लंबे संघर्ष के बाद सिविल सेवा में सफलता हासिल करने वाले सौरव का मानना है कि यूपीएससी में असफलता के दौर में आपको सकारात्मक रहना है. वह नेगेटिव लोगों से दूर रहने की सलाह देते हैं. वे कहते हैं कि जब आपको लगे कि आप निराश हो रहे हैं तब आपको परिवार और दोस्तों का सहारा लेना चाहिए. इसके अलावा बैकअप प्लान तैयार करने की भी लोगों को सलाह देते हैं. सौरव के मुताबिक यूपीएससी में हर प्रयास को आप आखिरी प्रयास की तरह करें. लगातार मेहनत की बदौलत आप यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI