Success Story Of IAS Topper Divyanshu Choudhary: देश के लाखों युवाओं का सपना सिविल सेवा में जाने का होता है. इसके लिए वे सालों तक संघर्ष भी करते हैं. आज आपको यूपीएससी सिविल सेवा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 30 प्राप्त करने वाले दिव्यांशु चौधरी (Divyanshu Choudhary) के बारे में बताएंगे. सिविल सेवा की खातिर उन्होंने लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ दी थी. करीब 2 साल के संघर्ष के बाद उन्होंने यूपीएससी का सपना पूरा कर लिया. आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह दिव्यांशु ने यूपीएससी का सफर पूरा किया. 


आईआईएम से पढ़ाई के बाद मिली बैंक की नौकरी
राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांशु चौधरी पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहे. 12वीं करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में करियर बनाने का फैसला किया और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने आईआईएम का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया और आईआईएम कोलकाता (IIM Kolkata) से एमबीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें बैंक की एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल गई. करीब 1 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में जाने की ठानी और नौकरी छोड़ दी. फिर पूरी तरह समर्पित होकर तैयारी के लिए दिल्ली आ गए.


जानें किस स्ट्रेटजी से दिव्यांशु को मिली सफलता? 
दिव्यांशु के मुताबिक सबसे पहले उन्होंने यूपीएससी का सिलेबस देखने के बाद यह तय किया कि उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट कौन सा होगा. उनका मैथमेटिक्स में हमेशा से इंटरेस्ट रहा था और इसलिए उन्होंने इसे अपना ऑप्शनल बनाया. उनका यह भी मानना था कि यह काफी स्कोरिंग है और सिविल सेवा में बेहतर रैंक पाने में मदद कर सकता है. उन्होंने किसी कोचिंग मैटेरियल से पढ़ाई करने के बजाय इंटरनेट पर उपलब्ध बेसिक रिसोर्सेज का इस्तेमाल किया. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रिवीजन किया और 80 से 100 मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व किए. 


यहां देखें दिव्यांशु का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य कैंडिडेट्स को दिव्यांशु चौधरी की सलाह
यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को दिव्यांशु सही रणनीति बनाकर आगे बढ़ने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के वक्त आपको पूरी तरह समर्पित होकर कड़ी मेहनत करनी होगी. ऑप्शनल का चुनाव बेहद सोच समझकर करना चाहिए. आप तैयारी के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनके मुताबिक ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस काफी जरूरी होती है.


यह भी पढ़ेंः MP HC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं और 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती, जल्द करें आवेदन


FSSAI Jobs 2021: फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, 12 नवंबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI