Tricky Interview Questions: लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर अधिकारी बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वह अधिकारी बनने की रेस से बहार हो जाता है. आज जानते कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब और ट्रिकी सवाल जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.


1- सवाल: एक व्यक्ति एक कार में बैठा हुआ है. उसे दो गेट दिखते हैं एक काला एक सफेद तो वह सबसे पहले कौन सा गेट खोलेगा?
जवाब: कार में बैठा हुए व्यक्ति को सबसे पहले कार का गेट खोलना होगा उसके बाद ही वो दूसरा कोई गेट खोल सकता है.


2- सवाल: दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाब: दुनिया की सबसे लंबी घास बांस है.


3- सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर है?
जवाब: दुनिया का सबसे पड़ा चौराहा मास्को में लाल चौक है.


4- सवाल: अपने जिले का IAS बनने के बाद सबसे पहले दो काम कौन से करेंगे?
जवाब: अपने जिले का IAS बनने के बाद सबसे पहले में सेक्स रेश्यो बढ़ाने के लिए काम करूंगा. दूसरा मेरे जिले में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. इसे दूर करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा.


5- सवाल: चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जवाब: पहला कदम नील आर्मस्ट्रांग ने रखा था, दूसरा कदम भी उसी ने ही रखा होगा ना.


6- सवाल: एक किसान के पास कुछ मुर्गियां और बकरियां हैं. यदि जानवरों के कुल सिर 90 और पैर 224 हैं, तो बकरियों की संख्या क्या होगी?
जवाब: 22 बकरियां होंगी.


7- सवाल: केंचुए की कितनी आंखें होती हैं?
जवाब: एक भी नहीं


8- सवाल: अगर आपकी पत्नी आपके पैरेंट्स के साथ नहीं रहना चाहती तो क्या करेंगे ?
जवाब: यह एक बड़ी परिवारिक समस्या है. मैं दोनों को बैठाकर बात करूंगा और मुझे पता है कि दोनों के बीच इमोशनल टच दोनों लोगों के साथ होगा और मैं उसी इमोशनल टच के सहारे मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करूंगा.


9- सवाल: विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब: सिंगापुर, ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं हैं.


10- सवाल: आप अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश कब हुए थे?
जवाब: मैं अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश तब हुआ था जब मैंने अपने UPSC मेंस का रिजल्ट देखा था.


UPPCL Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन के लिए है आज अंतिम मौका, इस आसान तरीके से होगा चयन


Government Jobs: बेरोजगार युवा जल्द करें आवेदन, इस राज्य द्वारा की जा रही बम्पर भर्ती, अंतिम तारीख बेहद नजदीक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI