नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार सीबीएसई की टॉपर बनी हैं नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल. रक्षा गोपाल ने 500 में से 498 मार्क्स हासिल किए हैं. रक्षा का कहना है कि वो पढ़ती कम हैं, लेकिन पढ़ाई को लेकर उनकी प्रतिबद्धता काफी ज्यादा थी. वो एक अच्छी पेंटर भी हैं.


सीबीएसई टॉप करने के बारे में नहीं सोचा था- रक्षा
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सीबीएसई टॉपर से ने कहा 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं इंडिया की टॉपर हूं. मुझे अच्छे मार्क्स आने की उम्मीद तो थी, लेकिन मैंने सीबीएसई टॉप करने के बारे में कभी नहीं सोचा था.'


डीयू से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करना चाहती हैं रक्षा
एग्जाम को लेकर पूछे गए सवाल पर रक्षा ने कहा, 'मैंने एग्जाम के लिए अलग से कोई तैयारी नहीं की थी' रक्षा अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, टीचर्स और स्कूल को श्रेय दे रही हैं. रक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करना चाहती हैं.


स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए, इस सवाल के जवाब में रक्षा ने कहा, 'स्टूडेंट्स को बिना किसी चिंता किए अपने एग्जाम्स की तैयारी करनी चाहिए.'


एबीपी न्यूज़ से रक्षा की मां ने कहा, 'रक्षा एग्जाम से पहले कभी भी परेशान नहीं रही और उसने अपनी सारी पढ़ाई सिस्टेमैटिक ढ़ंग से की. हमे और रक्षा को यकीन था कि वो अच्छा स्कोर करेगी'


यहां देखें वीडियो



पिछले साल से कम रहा सीबीएसई का रिजल्ट
इस बार सीबीएसई का 12वीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है. इस साल सीबीएसई से एग्जाम देने वाले 82 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल सीबीएसई से एग्जाम देने वाले 83% स्टूडेंट्स पास हुए थे.


95 से 100% के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में हुआ इजाफा
95 से 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या इस बार बढ़ी है. पिछले साल 95 से 100 प्रतिशत के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 9351 थी जो इस साल बढ़कर 10050 हो गई है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI