HRD Ministry Releases Guidelines For School’s Online Classes: एचआरडी मिनिस्ट्री ने स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेस को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. बाकी निर्देशों के अलावा इनमें साफ तौर पर कहा गया है कि बच्चों का स्क्रीन टाइम सीमित होना चाहिए और एक सीमित संख्या में ही एक दिन में सेशंस होने चाहिए. दरअसल ऑनलाइन क्लासेस को लेकर पिछले दिनों बहुत से पैरेंट्स ने असंतोष जताया था. उनका कहना था कि इससे बच्चे बहुत लंबे समय तक स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं, जिससे उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोविड की वजह से पिछले करीब 4 महीने से फिजिकल क्लासेस नहीं हो पा रही हैं और लगभग सभी स्कूल ऑनलाइन क्लास ही ले रहे हैं. पैरेंट्स की इस चिंता पर विचार करते हुए एचआरडी मिनिस्ट्री ने अपना फैसला सुनाया है.


ये हैं गाइडलाइंस ‘प्रज्ञता’ की खास बातें –


एचआरडी मिनिस्ट्री ने स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए जारी गाइडलाइंस को प्रज्ञता नाम दिया है. इसकी खास बातें ये हैं –




  • प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की अवधि 30 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

  • क्लास एक से आठ तक के बच्चों के 45 मिनट के दो ऑनलाइन सेशन से ज्यादा आयोजित नहीं होने चाहिए.

  • अंतिम क्लास यानी 9 से 12 के 30 से 45 मिनट के एक दिन में चार ऑनलाइन सेशन होने चाहिए. इससे अधिक नहीं.


क्या कहा एचआरडी मिनिस्टर ने –


इस बारे में बात करते हुए एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि कोविड 19 महामारी का बहुत गहरा प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र पर पड़ा है, जिसकी वजह से 240 मिलियन स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुयी है. अब अगर स्कूल और बंद रखे जाएंगे तो पढ़ाई का और नुकसान होगा लेकिन इस समय हमारे पास कोई और चारा भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि, महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए, स्कूलों को न केवल अब पढ़ाने और सिखाने के तरीके को फिर से तैयार करना होगा, बल्कि घर पर स्कूली शिक्षा देते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह स्कूल एजुकेशन और होम एजुकेशन का बढ़िया मिक्सचर तैयार हो. उन्होंने कहा कि घर से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बनी ऑनलाइन क्लासेस की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर ही ये गाइडलाइंस तैयार की गयी हैं.


Delhi University के फाइनल ईयर एग्जाम्स होंगे इस तारीख से, यहां पढ़ें डिटेल्स

IAS Success Story: हर प्रतियोगी परीक्षा में फेल होने वाले लक्ष्य ने UPSC परीक्षा में दूसरे अटेम्पट में किया टॉप

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI