HRD Minister Releases Alternative Academic Calendar For Class 11 & 12 Students: यूनियन ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने क्लास 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर लॉन्च किया. यह एकेडमिक कैलेंडर नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (एनसीईआरटी) द्वारा डेवलेप किया गया है. एचआरडी मिनिस्टर के अनुसार यह कैलेंडर स्टूडेंट्स और टीचर्स को डिजिटल और ऑनलाइन पोर्टल्स से फैमीलियर कराएगा ताकि वे आसानी से इसे एक्सेस कर सकें.


इन पोर्टल्स में एजुकेशनल और कोर्स रिलेटेड कंटेंट उपलब्ध है. दरअसल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बहुत समय से स्कूल बंद हैं और अभी आगे भी बंद रहेंगे. ऐसे में स्टडी मैटीरियल के लिये मुख्यता स्टूडेंट्स ऑनलाइन उपलब्ध संसाधनों पर ही निर्भर रहेंगे. उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा कि यह कैलेंडर शिक्षकों की सहायता करेगा इसकी मदद से वे बहुत से टेक्नोजिकल टूल्स और सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल करके स्टूडेंट्स को घर बैठे कैसे पढ़ाया जाये ये जान सकेंगे.


हेल्पलाइन नंबर भी कराया गया है उपलब्ध –


एनसीईआरटी द्वारा डेवलेप किये गये इस कैलेंडर के इस्तेमाल से स्टूडेंट्स और टीचर्स मोबाइल एप्लीकेशंस, टीवी चैनल्स और एनसीईआरटी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की सहायता से एजुकेशनल कंटेंट पा सकते हैं. यही नहीं अगर स्टूडेंट्स की कोई क्योरी होती है तो उसे बताने के लिये अलग से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. कोविड -19 की वजह से उपजे हालातों में शिक्षा कम से कम प्रभावित हो इसके लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में यह एकेडमिक कैलेंडर भी लांच किया गया है. इसकी सहयता से स्टूडेंट्स आसानी से घर बैठे एजुकेशनल कंटेंट पा सकेंगे. साथ ही चूंकि इसे एनसीईआरटी ने डेवलेप किया है इसलिये इसमें कोई दोराय नहीं कि यह स्टूडेंट्स के लिये बेस्ट ही होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI