HPBOSE HPTET 2023 Registration Last Date Today: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, आज यानी 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को एचपीटीईटी नवंबर परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन लिंक बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत आवेदन कर दें. लेट फीस के बिना अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज है. यानी आज के बाद भी कुछ दिन तक फॉर्म भरा जा सकता है पर उस सूरत में आपको विलंब शुल्क देना होगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको एचपीबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – hpbose.org. यहीं से आप सभी प्रकार के डिटेल भी पता कर सकते हैं.


शुल्क क्या है


एचपीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 800 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं पीएचएच, एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने हैं. लेट फीस के साथ 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.


लेट फीस कितनी लगेगी


वे कैंडिडेट्स जो आज अप्लाई नहीं कर पाते हैं उन्हें रेग्यूलर फीस के साथ 300 रुपये लेट फीस देनी होगी. यानी जनरल कैंडिडेट्स 800 प्लस 300 कुल 1100 रुपये के साथ अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आरक्षित और पीएच श्रेणी 500 प्लस 300 कुल 800 रुपये के साथ आज के बाद अप्लाई कर सकती है.


इस डेट पर होगा एग्जाम


एचपीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन 26, 27 नवंबर और 3 व 9 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. अगर परीक्षा की टाइमिंग और शिफ्ट की बात करें तो एग्जाम सभी दिनों में दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12.30 बजे तक की. दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 से शाम 4.30 बजे तक की.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं


यह भी पढ़ें: BEL से लेकर BSSC तक यहां निकली हैं 18 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI